नई दिल्लीः अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी का हर दौरा सफल रहा। आइकॉन की तरह वे हमेशा भीड़ से घिरे दिखे। चाहे मेडिसिन स्क्वायर हो या फिर सिलिकॉन वैली। हर जगह मोदी का जादू चला। इसमें कुछ तो भारत की धमक, मोदी के खास व्यक्तित्व का अंश भले रहा, मगर दौरा सफल कराने में पर्दे के पीछे से ओबामा की टीम लगी रही। ओबामा प्रशासन ने मोदी के सिलिकॉन वैली दौरे की सफलता के लिए पूरी प्लानिंग रची। यह खुलासा हुआ है अमेरिका से लीक हुए ईमेल से। अपने कई खुलासों से दुनिया को हिला देने वाली वेबसाइट विकिलीक्स ने इस बार 19 हजार से अधिक ईमेल लीक किए हैं। इसे हिलेरी लीक सीरीज नाम दिया गया है। इसमें मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर हिलेरी क्लिंटन कैंपेन प्रमुख जॉन पोडेस्टा को जारी मेल से यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। भनक लगते ही इंडिया संवाद ने विकिलीक्स की वेबसाइट से लीक हुआ ईमेल हासिल किया। खबर के साथ आप मेल का एक अंश देख सकते हैं।
क्या है मेल में
इंडिया संवाद के पास मौजूद दस्तावेज के मुताबिक विकिलीक्स ने जनवरी 2015 से मई 2016 तक यूएस डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी(डीएनसी) के सर्वर से गोपनीय ईमेल चुरा लिए। डीएनसी के बारे में आपको बता दूं कि यह अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी की गवर्निंग बॉडी है। बहरहाल लीक हुए दस्तावेज के मुताबिक अमेरिका विदेश उपमंत्री और दक्षिण-मध्य एशिया प्रभारी निशा देसाई बिस्वाल ने 12 अगस्त 2015 को क्लिंटन कैंपेन के अध्यक्ष जॉन पोडेस्ट को मेल भेजा। इसमें निशा ने डेढ़ महीने बाद सितंबर में प्रस्तावित मोदी के दौरे को सफल बनाने के लिए सलाह मांगी। निशा ने उनसे सवाल किया था कि मोदी के दौरे को खास बनाने के लिए क्या पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन स्टैनफोर्ड में एक पर्यावरण कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं।
मोदी सरकार ने दो थीम को सफल बनाने के लिए किया था अनुरोध
निशा ने पोडेस्टा को भेजे मेल में यह भी बताया कि मोदी सरकार का अमेरिका दौरा दो खास थीम पर आधारित है। पहली थीम डिजिटल इकॉनोमी थीम है। जिसके तहत सिलिकॉन वैली में गूगल का दौरा होना है। भारत में गूगल की ओर से बड़े निवेश की घोषणा होनी है। दूसरी थीम क्लीन ऊर्जा पर है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल टेस्ला का दौरा करना चाहते हैं । यहां सौर ऊर्जा आधारित बैटरी भंडारण प्रणाली पर एक दूसरे से भागीदारी पर बातचीत हो सकती है।
विकिलिक्स ने लीक किए 19252 गोपनीय ईमेल
आस्ट्रेलियाई ऑनलाइन मीडिया परसन जूलियन अंसाजे की इस वेबसाइट ने यूनाइटेड स्टेट डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी(डीएनसी) से 19252 ईमेल हासिल कर तहलका मचा दिया है। इन मेल्स से जुड़ी कुल 8034 अटैच्ड डाक्यूमेंट्स भी हैं। जिन्हें विकिलिक्स ने हिलेरी लीक सीरीज नाम दिया है। ये ईमेल अमेरिका के डेमोक्रेटिक कमेटी के कुल सात अफसरों के अकाउंट से हासिल किए गए हैं। ये अफसर हैं कम्युनिकेश डायरेक्टर लुईस मिरांडा(10770 ईमेल), नेशनल फाइनेंस डायरेक्टर जार्डन कारला(3797), फाइनेंस चीफ ऑफ स्कॉट(3095), फाइनेंस डायरेक्टर ऑफ डेटा डेनियल पैरिस(1472), फाइनेंस डायरेक्टर एलेन(1611), सीनियर एडवाइजर(938) और नार्दर्न केलिफोर्निया डायरेक्टर के अकाउंट से मेल लीक किए गए।
नई दिल्लीः अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी का हर दौरा सफल रहा। आइकॉन की तरह वे हमेशा भीड़ से घिरे दिखे। चाहे मेडिसिन स्क्वायर हो या फिर सिलिकॉन वैली। हर जगह मोदी का जादू चला। इसमें कुछ तो भारत की धमक, मोदी के खास व्यक्तित्व का अंश भले रहा, मगर दौरा सफल कराने में पर्दे के पीछे से ओबामा की टीम लगी रही। ओबामा प्रशासन ने मोदी के सिलिकॉन वैली दौरे की सफलता के लिए पूरी प्लानिंग रची। यह खुलासा हुआ है अमेरिका से लीक हुए ईमेल से। अपने कई खुलासों से दुनिया को हिला देने वाली वेबसाइट विकिलीक्स ने इस बार 19 हजार से अधिक ईमेल लीक किए हैं। इसे हिलेरी लीक सीरीज नाम दिया गया है। इसमें मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर हिलेरी क्लिंटन कैंपेन प्रमुख जॉन पोडेस्टा को जारी मेल से यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। भनक लगते ही इंडिया संवाद ने विकिलीक्स की वेबसाइट से लीक हुआ ईमेल हासिल किया। खबर के साथ आप मेल का एक अंश देख सकते हैं।
क्या है मेल में
इंडिया संवाद के पास मौजूद दस्तावेज के मुताबिक विकिलीक्स ने जनवरी 2015 से मई 2016 तक यूएस डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी(डीएनसी) के सर्वर से गोपनीय ईमेल चुरा लिए। डीएनसी के बारे में आपको बता दूं कि यह अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी की गवर्निंग बॉडी है। बहरहाल लीक हुए दस्तावेज के मुताबिक अमेरिका विदेश उपमंत्री और दक्षिण-मध्य एशिया प्रभारी निशा देसाई बिस्वाल ने 12 अगस्त 2015 को क्लिंटन कैंपेन के अध्यक्ष जॉन पोडेस्ट को मेल भेजा। इसमें निशा ने डेढ़ महीने बाद सितंबर में प्रस्तावित मोदी के दौरे को सफल बनाने के लिए सलाह मांगी। निशा ने उनसे सवाल किया था कि मोदी के दौरे को खास बनाने के लिए क्या पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन स्टैनफोर्ड में एक पर्यावरण कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं।
मोदी सरकार ने दो थीम को सफल बनाने के लिए किया था अनुरोध
निशा ने पोडेस्टा को भेजे मेल में यह भी बताया कि मोदी सरकार का अमेरिका दौरा दो खास थीम पर आधारित है। पहली थीम डिजिटल इकॉनोमी थीम है। जिसके तहत सिलिकॉन वैली में गूगल का दौरा होना है। भारत में गूगल की ओर से बड़े निवेश की घोषणा होनी है। दूसरी थीम क्लीन ऊर्जा पर है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल टेस्ला का दौरा करना चाहते हैं । यहां सौर ऊर्जा आधारित बैटरी भंडारण प्रणाली पर एक दूसरे से भागीदारी पर बातचीत हो सकती है।
विकिलिक्स ने लीक किए 19252 गोपनीय ईमेल
आस्ट्रेलियाई ऑनलाइन मीडिया परसन जूलियन अंसाजे की इस वेबसाइट ने यूनाइटेड स्टेट डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी(डीएनसी) से 19252 ईमेल हासिल कर तहलका मचा दिया है। इन मेल्स से जुड़ी कुल 8034 अटैच्ड डाक्यूमेंट्स भी हैं। जिन्हें विकिलिक्स ने हिलेरी लीक सीरीज नाम दिया है। ये ईमेल अमेरिका के डेमोक्रेटिक कमेटी के कुल सात अफसरों के अकाउंट से हासिल किए गए हैं। ये अफसर हैं कम्युनिकेश डायरेक्टर लुईस मिरांडा(10770 ईमेल), नेशनल फाइनेंस डायरेक्टर जार्डन कारला(3797), फाइनेंस चीफ ऑफ स्कॉट(3095), फाइनेंस डायरेक्टर ऑफ डेटा डेनियल पैरिस(1472), फाइनेंस डायरेक्टर एलेन(1611), सीनियर एडवाइजर(938) और नार्दर्न केलिफोर्निया डायरेक्टर के अकाउंट से मेल लीक किए गए।