
नई दिल्ली : यूपी के कुशीनगर जिले में सुहागरात के दिन पति को बेहोशी की दवा खिलाकर नई नवेली दुल्हन ससुराल से अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. दुल्हन अपने साथ दस हजार रूपया कैश और जेवरात भी लेकर भागी है. चार दिन पहले ही दोनों परिवारों की रजामंदी से मंदिर में उनका विवाह हुआ था. दुल्हन के फरार होने बाद परिवार सदमे में है.
पुलिस जुटी दुल्हन को तलाशने में
घटना कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाने के पिपरा बाजार गांव की है. नई नवेली दुल्हन के फरार होने के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. दुल्हन के परिजनों ने नेबुआ नौरंगिया और रामकोला थाने की पुलिस को सूचित कर दिया है. पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर फरार दुल्हन की तलाश में जुट गई है.
घरवालों की रजामंदी से हुआ था विवाह
नेबुआ नौरंगिया थाने के पिपरा बाजार निवासी ओमप्रकाश के परिजनों और रामकोला थाने के देवरिया बाबू गांव निवासी सपना के परिजनों की रजामंदी के बाद दोनों का विवाह तय हुआ था. बीते 6 अक्टूबर को पूरे विधि विधान से विश्वदर्शन मंदिर में ओमप्रकाश और सपना परिणय सूत्र में बंध थे. 6 तारीख को ही ओमप्रकाश सपना की विदाई कराके पिपरा बाजार स्थित अपने घर आ गया.
रिश्तेदार बनकर आये थे सपना के दोस्त
7 अक्टूबर को दिन में सपना से मिलने तीन युवक आये जो अपने आपको उसका दूर का रिश्तेदार बता रहे थे. सपना से मिलने के कुछ देर बाद युवक चले गए. रात में सपना अपने पति ओमप्रकाश के लिये खुद खाना लेकर गई. उसने खाने में बेहोशी की दवा मिला दी. खाना खाने के बाद ओमप्रकाश बेहोश हो गया. इसके बाद सपना कमरे का दरवाजा बंद करके सो गई.
सास को हुआ शक तो खुला राज
भोर में सपना की सास सावित्री ने दरवाजा खुला देखा तो उसे शक हुआ. उसने घर में जाकर देखा तो ओमप्रकाश बेसुध पड़ा था और सपना बिस्तर से गायब थी. उसका संदूक और बैग के साथ ही कमरे में रखा दस हजार रूपया नकद और उसका गहना भी गायब था. इसके बाद सावित्री देवी ने घर के अन्य लोगों को जगाया. सभी लोगों ने मिलकर सपना को खोजा लोकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला.
सपना से मिलने आये युवकों ने दी थी गोली
ओमप्रकाश को बेसुध देख लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया. इलाज के बाद ओमप्रकाश को होश तो आ गया, लेकिन अभी भी उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. परिजनों का कहना है कि सपना से मिलने आये युवकों ने ही उसे नशे की गोली दी थी. जिससे वह ओमप्रकाश को बेहोश करके फरार हुई है. नई नवेली दुल्हन के फरार होने की घटना पूरे क्षेत्र मे चर्चा का विषय बनी हुई है.