अमेरिका की अकेडेमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज़ द्वारा प्रदत्त अकेडमी पुरस्कार जिसे ऑस्कर पुरस्कार भी कहा जाता है, फिल्म व्यवसाय से जुड़े सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों, कलाकारों, लेखक व तकनीशियनों को दिया जाने वाला प्रतिष्ठित सालाना पुरस्कार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संगीतकार एमएम कीरावनी, गीतकार चंद्रबोस और वैश्विक हिट फिल्म आरआरआर की पूरी टीम को उसके वायरल गीत 'नातु नातु' के लिए 95वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का ऑस्कर जीतने के लिए बधाई दी। यह ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय प्रोडक्शन बन गई है।
निम्न ऑस्कार की दौड़ में रहे और एक को विजेता चुना गया
वृत्तचित्र लघु विषय
"द एलिफेंट व्हिस्परर्स" - विजेता
"बलपूर्वक बाहर खींचना"
"कैसे आप एक साल का उपाय करते हैं?"
"मार्था मिशेल प्रभाव"
"गेट पर अजनबी"
मूल गीत
"आरआरआर" से "नातु नातु" - विजेता
"तालियाँ", "टेल इट लाइक ए वुमन" से
"टॉप गन: मेवरिक" से "होल्ड माई हैंड"
"ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर" से "लिफ्ट मी अप"
"यह एक जीवन है" से "सब कुछ हर जगह एक बार में"
अब तक सबसे ज्यादा ऑस्कर किसने जीता है? बेन-हूर पहली फिल्म है जिसने 11 ऑस्कर्स जीते थे यह फिल्म 1959 में रिलीज हुई थी वही 1997 में आई फिल्म टाइटेनिक ने भी 11 oscars जीते थे। सबसे ज्यादा ऑस्कर अवार्ड्स 11 जीतें गए हैं ।
फिल्म क्षेत्र में दिखाई जाने वाली दृश्य डायलाग संगीत लोगो के मानस पटल पर प्रभाव डालता है। यह देश पर्यावरण जैसे शिक्षाप्रद हित के लिए हो सकता है। जो लोगो को प्रेरणा देगा। बॉलिवुड को साफ सुथरी फिल्म का निर्माण करना चाहिए।अश्लील दृश्यो शब्दो का प्रयोग नही होना चाहिए। किशोर वर्ग इससे प्रभावित होते है और इन्ही फिल्म को देखकर नकल उतारते है।हम फिल्म का निर्माण तो करे लेकिन दहशत कर देनी वाली फिल्म बच्चो पर नकारात्मक असर डालती है।
अधिकांश लोग देखकर ही सीखते है टीवी सिनेमा का असर 95 प्रतिशत लोगो पर हो जाता है। इसलिए जरा ध्यान देना। सिनेमा के दो रास्ते है उसमे सत्य व असत्य अच्छाई व बुराई को दिखाया जाता है।रोल रहता है कौन सा गुण ग्रहण करता है ये स्वय के विवेक पर निर्भर करता है। कच्चे मन वाले दोनो सीख जाता है ।
save tree 🌲save earth🌏 &save life ❤