कर्नाटक विधानसभा के सभी 224 सीटों के लिए मई में विधानसभा चुनाव होना है।कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई 2023 को समाप्त होने वाला है।
कर्नाटक के चुनाव को 2024 लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. पिछली बार कांटे की टक्कर के बाद कांग्रेस और जेडीयू की सरकार बन गई थी. लेकिन वो चल नहीं पाई और बीजेपी ने बाजी मारी. ऐसे में इस बार का चुनाव दिलचस्प है देखते है कि कर्नाटक की जनता डबल इंजन सरकार को फिर से लाती है या फिर बदलाव करती है.
बीजेपी ने मुस्लिम आरक्षण को समाप्त कर दिया है। और 10 प्रतिशत लाभ आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लोगों को देने का फैसला लिया है। 1600 हजार करोड़ रुपये की सौग़ात बीजेपी ने अभी दिया है।
सभी लोग एक दूसरे की टांग खींचने में लग गए है। चुनाव के आते ही मुख्य पार्टी के लोग अपनी-अपनी संकल्प व घोषणाएं में जुट जाते है। कोई बिजली मुफ्त देने की घोषणा करता है तो कोई मुफ्त राशन देने की बात करता है। किसी भी देश या राज्य का विकास वहाँ के ईमानदारी से किए गए खर्चो और लगाए गए सही मटेरियल पर निर्भर करता है। तुम सड़क बनाते हो ठीक है लेकिन सही मटेरियल नही डाला गया तो सड़क उखड़ जायेंगे।समय धन दोनो बर्बाद होंगे विकास की गति धीमी हो जायेगी।इसी तरह अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भवन निर्माण में काफी अनियमितता पायी जाती है।
प्रत्येक उम्मीदवार को चाहिए कि वह अपने क्षेत्र के स्पष्ट छवि वाले व्यक्ति जो सक्रिय,ईमानदार व मिलनसार हो उसे नेता चुने वोट दे। किसी के बहकावे में ना आए निडर होकर मतदान करे। पिछ्ले चुने गए नेताओं के कार्यो को भी याद रखे की विकास हुआ कि नही। उसका विश्लेषण कर आप अपना अभ्यर्थी चुन सकते है। आज हमे प्रकृति मार रही है पर्यावरण मुद्दो पर किसी भी सरकार को विचार करना चाहिए ।
save tree🌲save earth🌏&save life❤