दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने नोटबंदी करके देशहित में बड़ा काम किया है. उन्होंने कहा है कि इस कदम से देश में काले धन पर रोक लगेगी.
23 दिसंबर को रिलीज
आमिर खान ने देशवासियों से अपील की है कि पीएम मोदी की इस मुहिम में लोग उनका साथ दें. हालांकि, आम आदमी को हो रही परेशानियों पर उन्होंने चिंता जाहिर की है. बता दें कि आमिर खान की फिल्म दंगल भी 23 दिसंबर को सिनेमाघरों मे रिलीज हो रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने दंगल को Tax-free करने का निर्णय लिया है.
नोटबंदी पर प्रधानमंत्री की तारीफ
शुक्रवार की शाम मुंबई में संवाददाताओं से आमिर खान ने कहा, “नोटबंदी से मुझे कोई परेशानी नहीं हुई. मेरे पास काला धन नहीं है. मैं टैक्स जमा करता हूं. जिनके पास काला धन है उन्हें ही इससे परेशानी हो रही है. जहां भी जरूरी होता है मैं अब डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर रहा हूं.” उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि आम आदमी को इससे थोड़ी परेशानी हो रही है.
यह जानकर मुझे दुख भी हो रहा है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अच्छा कदम उठाया है और हम सभी को उनका समर्थन करना चाहिए.” गौरतलब है कि असहिष्णुता के मुद्दे पर आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव की काफी आलोचना हुई थी.
फिल्म में आमिर का किरदार
फिल्म में महावीर सिंह फोगट का किरदार निभा रहे आमिर खान अपनी दोनों बेटियों गीता (ज़ायरा वसीम) और बबीता (सुहानी भटनागर) की पहलवान बनने से पहले की ट्रेनिंग देते दिखते हैं. दंगल फिल्म एक बायोपिक है जिसे हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट पर बनाई गयी है.
फिल्म में आमिर का किरदार एक सफल पहलवान का है जिसे बेटे की चाहत है. जो देश के लिए स्वर्ण पदक जीत कर लाए. हालांकि, महावीर के घर बेटियां जन्म लेती हैं. एक बार तो वह हताश हो जाता है लेकिन बाद में बेटियों को खुद प्रशिक्षित कर उन्हें विश्व स्तर का पहलवान बनाते हैं. फिल्म का निर्माण आमिर खान, किरण राव और सिद्दार्थ रॉय कपूर ने किया है, जिसे नितेश तिवारी ने निर्देशित किया है.
खास बात यें भी है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘दंगल’ को बिना किसी काटछाट के रिलीज करने का भी फैसला दिया है. मतलब फिल्म बिना किसी कट के रिलीज होगी.