नई दिल्ली : यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए एक बड़ा तोहफा देने जा रही है. अचार संहिता से पहले दिए जाने वाला यह तोहफा उन मेधावी छात्र और छात्राओं को दिया जायेगा. जिसको मिलने के बाद उनका पढ़ने लिखने के प्रति हौसला और भी बुलंद हो जाए.
नए साल से पहले अखिलेश देंगे छात्रों को तोहफा
सूत्रों के मुताबिक यूपी की अखिलेश सरकार आचार संहिता से पहले यह बड़ा कदम इसलिए उठाने जा रही है क्योंकि चुनाव से पहले ही सभी मेधावी छात्रों के हाथ में यह तोहफा आ जाए और नए साल में वो इसके साथ आगे बढ़ सके और अपने सपने को पंख दे सके. जिसके चलते अखिलेश सरकार की सबसे सराहनीय योजना में शामिल लैपटॉप वितरण योजना के तहत ही यूपी के सभी मेधावी और लगनशील छात्रों को लैपटॉप दिया जायेगा. बताया जाता है कि सीएम अखिलेश यादव चुनाव से पहले लैपटॉप इसलिए बांटना चाहते हैं क्योंकि चुनाव में युवा उनके साथ हो.
1.30 लाख लैपटॉप बांटने जा रहे हैं सीएम अखिलेश
अखिलेश सरकार इस बार हजार या दो हजार नहीं बल्कि 1.30 लाख लैपटाप पूरे उत्तर प्रदेश में बांटने वाली है. बताया जाता है कि अखिलेश सरकार की यह लैपटॉप सबसे ज्यादा संगम नगरी के नाम से मशहूर शहर इलाहबाद में बंटने वाले है. जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद में कुल 4962 छात्र छात्राओं को लैपटाप बांटे जाएंगे.
तीन के भीतर होगा कार्यक्रम का आयोजन
जानकारों के मुताबिक छात्रों को अखिलेश सरकार की समाजवादी लैपटॉप पाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना है क्योंकि तीन दिनों के बाद यह बड़ा कार्यकम शुरू होने होने जा रहा हैं. मसलन अखिलेश सरकार 19 दिसम्बर को हर जिले में लैपटाप वितरण का कार्यक्रम शुरू करेगी. चुनाव से पहले अखिलेश सरकार द्वारा इस तोहफे की जानकारी पाकर जहां छात्रों के चेहरे की मुसकान लंबी हो सकती हैं वहीं अखिलेश सरकार के विरोधियों को झटका भी लग सकता हैं.