नई दिल्ली: बाहुबली- 2 फिल्म रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आ गई है। फिल्म के कुछ सीन सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं। इसका आरोप में ग्राफिक डिज़ाइनर पर लगा जिसके बाद उसे आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में अरेस्ट कर लिया गया। बता दें 2.5 मिनट के इस अन-एडिटेड सीन के लीक होने के बाद फिल्म के निर्देशक एस. एस. राजामौली ने इसकी शिकायत हैदराबाद में जुबली हिल्स पुलिस थाने में दर्ज कराई थी।
बताया जाता है कि ग्राफिक डिज़ाइनर ने फिल्म के युद्ध वाले फुटेज की चोरी की है, जिसे फिल्म का क्लाइमेक्स बताया जा रहा है। इसके बाद डिज़ाइनर ने कथित रूप से इस फुटेज को इंटरनेट पर डाल दिया, जिससे वह वायरल हो गया। यह सीन पूरी तरह एडिट नहीं किया गया है। फिल्मों में रुचि रखने वाले लोग इंटरनेट पर इस सीन को खूब शेयर कर रहे हैं।
blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en">
Hyderabad: 2.5 minute-long video clip of movie 'Baahubali 2' leaked online; one person arrested.
— ANI (@ANI_news) November 22, 2016