नई दिल्लीः बादल सरकार का भी जवाब नहीं। हवाई दावे करना कोई इस सरकार से सीखे। उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने इस बार अमृतसर को अमेरिका बनाने की बात कही है। इससे पहले वे पंजाब को कैलिफोर्निया बनाने का दावा कर चुके हैं। जिस पर सोशल मीडिया बादल पर खूब लतीफे चल रहे है।
बादल ने मांगा पांच साल
सुखबीर सिंह बादल ने जनता से कहा कि वह पांच साल और अकाली दल को दे। तो वह अमृतसर को अमेरिका जैसा बना देंगे। जैसे ही बादल ने यह बयान दिया तो सोशल मीडिया पर व्यंग्य बाण चलने शुरू हो गए। लोग कहने लगे कि हमने देख लिया कि पंजाब कैलिफोर्निया बन चुका है, और अब आगे अमृतसर को अमेरिका बनते देखना बाकी है। जनता ने बादल सरकार पर जनता को बेवकूफ बनाने के आरोप लगाए।
नई दिल्ली: सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की आखिरकार 2 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हो ही गई, केएल राहुल के कानपुर टेस्ट में चोटिल होने के कारण गौतम गंभीर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट में मौका दिया गया है। इशांत शर्मा के सीरीज से बाहर होने के कारण उन्हें ये मौका दिया गया है । अब कयास यह भी लगाए जा रहें है कि गंभीर को आखिरी एकादश में भी मौका दिया जा सकता है।
आखिरकार हो ही गई गंभीर की वापसी, जुझारूपन!
34 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर का जुझारूपन वाकई देखने लायक रहा। 2012 में फ्लॉप होने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद उन्हें 2014 में वापसी का मौका मिला लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण वो फिर बाहर कर दिए गए। अब दो साल के लंबे अंतराल के बाद गंभीर को चोटिल लोकेश राहुल की जगह टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है। गंभीर ने आखिरी बार ओवल मैदान पर अगस्त 2014 में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट मैच खेल ा था। हालांकि कहा यह भी गया था कि पहले धोनी के साथ उनके खराब रिश्तों की वजह से उन्हें टीम में नहीं लिया गया और बाद में कोहली कप्तान बने तो उनसे भी उनकी लड़ाई थी जिसके चलते वो लंबे वक़्त से टीम से बाहर चल रहे थे।
क्या रही वापसी की वजह
दरअसल न्यूज़ीलेंड के साथ चल रहे भारत के टेस्ट मैच में के एल राहुल को पैर में चोट आने की वजह से बाहर होना पड़ा और ईशांत शर्मा भी चिकिन गुनिया होने के कारण अगले दोनों मैच नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के ने एक विज्ञप्ति में कहा कि, "बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इसकी पुष्टि की है कि भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को पैर में गंभीर चोट है जिसके कारण वो टेस्ट श्रृंखला के बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाएंगे"
ईशांत की जगह इस गेंजबाज़ को जगह
गंभीर के अलावा ऑफ स्पिनर जयंत यादव को भी टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया है।जयंत यादव अभी भारत की ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए थे। जहां उन्होनें ऑस्ट्रेलिया ए के विरुद्ध दो टेस्ट में 7 विकेट चटकाए थे।।’ उन्होंने कहा, ‘चयन समिति ने अगले दो टेस्ट मैचों में के एल राहुल के स्थान पर गंभीर का नाम तय कर लिया है। बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के ने कहा कि,’ ईशांत शर्मा चिकनगुनिया के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह ऑफ स्पिनर जयंत यादव को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि इसी साल जयंत यादव आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से भी खेले थे जहां उनका प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा था।