लखनऊः आज तक न्यूज चैनल के स्टिंग में फंसे यूपी के तीन प्रत्याशियों पर चुनाव आयोग ने मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। बसपा प्रत्याशी अतीक अहमद सैफी, समाजवादी पार्टी के अतुल गर्ग और राकेश वाल्मीकि के खिलाफ तत्काल एक्शन लेने के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए चुनाव आयोग ने यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा है।
क्या है मामला
आयोग के प्रमुख सचिव एसके रुदोला ने उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र भेजा है। कहा है कि 22 फरवरी को निजी न्यूज चैनल ने कैश फॉर वोट स्कैंडल 2017 के नाम से स्टिंग ऑपरेशन दिखाया था। इस स्टिंग में मुरादाबाद से प्रत्याशी बसपा के अतीक अहमद सैफी, आगरा उत्तर से प्रत्याशी सपा के अतुल गर्ग और आगरा कैंट से प्रत्याशी पीस पार्टी के राकेश वाल्मीकि को मतदाता को प्रलोभन देने, चुनावी खर्च को कम दिखाने के साथ ही बूथ कैप्चरिंग तक की बात करते दिखाया गया। आयोग ने कहा कि यह आचार संहिता उल्लंघन का मामला है। लिहाजा इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक्शन लिया जाए।