दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के माछिल में 3 भारतीय जवानों को मार दिया गया है. एक जवान के शव के साथ बर्बरता भी की गई है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देगी. बता दें पिछले महीने भी आतंकियों ने एक शहीद जवान के शव के साथ बर्बर व्यवहार किया था.
बता दे आज सुबह 5 बजे कुपवाड़ा के सब सेक्टर माछिल में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग हुई. इसके बाद घात लगाकर हमला किया गया. आर्मी चीफ जनरल दलवीर सिंह सुहाग को इसकी जानकारी दे दी गई है. आर्मी चीफ ने भी रक्षा मंत्री को पाकिस्तान के हमले के बारे में बताया. आर्मी ने कहा, ''एलओसी पर तीन जवान शहीद हुए हैं. एक के शव के साथ बर्बरता हुई. इस कायराना हरकत का करारा जवाब देने को कहा गया है.''