नई दिल्लीः पीओके में हुई सर्जिकल स्ट्राइक का खौफ पाकिस्तान के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसके चलते जिम्मेदार बौखलाहट भरा बयान दे रहे। अब प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाकार सरताज अजीज को ही लीजिए। जनाब के उल्टे बोल हैं कि भारत ने खुद उड़ी में अपने जवानों पर हमला करवाया।ताकि कश्मीर समस्या से दुनिया का ध्यान हट जाए, मगर इसमें भारत सफल नहीं हो सकता। मोदी के रहते दोनों देशों के संबंध न सुधरने की बात कही है।
अजीज ने कहा कि पाकिस्तान दोनों देशों के बीच दि्पक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहा है मगर भारत आधिपत्यवादी रुख अपनाए हुए है।
पाकिस्तानी संसद ने कश्मीर पर पारित किया प्रस्ताव
अजीज ने कहा कि पाकिस्तानी संसद ने सर्वसम्मति से दोनों देशों के रिश्ते से जुड़े बिंदुओं पर प्रस्ताव पास किया है। जिसमें कश्मीर में बर्बरता की निंदा, भारत की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारत द्वारा कश्मीर को अभिन्न अंग मानने की बात खारिज करना, सिंधु जल समझौता रद करने की धमकी की निंदा के साथ बलूचिस्तान मसले पर भारत के हस्तक्षेप जैसे मुद्दे शुमार हैं।
सीमा सील करने में कोई बुराई नहीं
सरताज अजीज ने कहा कि अगर दोनों देशों के बीच आवागमन और व्यापार िक संबंध बरकरार रहा तो भारत-पाकिस्तान सीमा को सील किए जाने में कोई खराबी नहीं है। गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 2018 तक पाकिस्तान से लगी भारतीय सीमा को पूरी तरह से सील किए जाने की बात कही है।