हैदराबादः देवी-देवताओं में आमजन के साथ बड़े नेताओं की भी गहरी आस्था होती है। अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को ही लीजिए। आंध्र प्रदेश से तेलंगाना गठन की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो चुकी है तो अब वारंगल की भद्रकाली देवी को 3.70 करोड़ रुपये का सोने का मुकुट भेंट करने जा रहे। मुख्यमंत्री नौ अक्टूबर को नवरात्रि के मौके पर मंदिर जाकर देवी को मुकुट अर्पित करेंगे।
तमिलनाडु सरकार ने विशेष ऑर्डर देकर बनवाया
यह सोने का मुकुट तेलंगाना सरकार ने विशेष ऑर्डर देकर तैयार कराया है। वजन करीब 11.7 किलोग्राम है। गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश से तेलंगाना को अलग करने की मांग को लेकर के. चंद्रशेखर राव ने लंबा आंदोलन किया। आंदोलन के दौरान ही उन्होंने वारंगल की भद्रकाली देवी को सोने का मुकुट चढ़ाने की मन्नत मांगी थी। यह मांग काफी पहले पूरी भी हो गई और चंद्रशेखर राज्य के मुख्यमंत्री भी बन गए। ऐसे में अब देर से ही सही मगर चंद्रशेखर राव ने अब सोने का मुकुट देवी के चरणों में अर्पित करेंगे। मुकुट तैयार होकर मुख्यमंत्री कार्यालय को मिल गया है।