नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को विश्व बैंक ने झटका लगा है। पाकिस्तान को दिया जाने वाला 100 मिलियन डॉलर का कर्ज रद्द कर दिया गया है, जो एक प्राकृतिक गैस दक्षता परियोजना के लिए दिया जाना था। इस लोन के रद्द होने का कारण परियोजना के विकास से जुड़े उद्देश्यों को प्राप्त करने में कोई प्रगति न होना और गैस वितरण कंपनी की ओर से इस पर कोई दिलचस्पी न दिखाया जाना बताया जा रहा है।
वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि इस प्रोजेक्ट में न तो कोई प्रगति हो रही है और न ही कंपनी की कोई दिलचस्पी नजर आ रही है। यह प्रोजेक्ट को सुई सदर्न गैस कंपनी (एसएसजीसी) की ओर से संचालित किया जा रहा था। इसका मकसद सिंध और बलूचिस्तान के इलाकों में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति को बढ़ाना था। बंद होगा यह प्रोजेक्ट पाक के न्यूजपेपर द डॉन की ओर से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अब जबकि लोन कैंसिल हो चुका है तो इस बात की संभावना काफी बढ़ गई है कि यह प्रोजेक्ट भी बंद हो जाएगा।
सुई साउदर्न गैस कंपनी (एस.एस.जी.सी.) जो कि इस परियोजना का संचालन कराची, सिंध के भीतरी इलाकों और बलूचिस्तान में कर रही है, का उद्देश्य पाइपलाइन के जरिए होने वाली गैस के नुकसान को कम करते हुए प्राकृतिक गैस की आपूर्ति को बढ़ाना था। विश्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि लोन का कैसिंल होना इस परियोजना के बंद करने की संभावना को तेज कर सकती है।