नई दिल्ली : पाकिस्तान के स्थानीय समाचार चैनल एबीबी की लोकप्रिय एंकर साना फैसल को एक प्रशंसक द्वारा जहर दिया गया था. साना फैसल, एबीबी टक्क का 'Khufia' प्रोग्राम होस्ट करती है रविवार रात एक नाबालिग लड़के ने उन्हें अपना प्रशंसक बता कर उनसे संपर्क किया, और उसके साथ एक सेल्फी लेने की बात की. उसके बाद लड़के सना को एक कुल्फ़ी के लिए ऑफर किया. थोडे ही देर बाद वह बेहोश हो गई, जिसके बाद रविवार की रात को उन्हें अस्पताल में भर्ती किया था.
सुत्रो कि माने तो साना फैजल ने सोमवार को पाकिस्तानी आर्मी की स्टिंग आपरेशन किया था. वह पाक आर्मी के नापाक मंसुबो को कैमरे में क़ैद कर अपने लोकप्रिय शो खुफिया में दिखाने वाली थी. इस बीच उन्हे एक नाबालिग प्रशंसक द्वारा जहर दिया गया. साना फैसल के पति इस मामले में खुल कर पाक आर्मी के खिलाफ कुछ भी बोलने से बच रहे है , दबे शब्दों में वह इसका जिम्मेदार पाक आर्मी को मानते है.