
नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। अपने भाषण में सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि,”कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा। पाकिस्तान इसको लेकर ख्वाब पालना छोड़ दे.” सुषमा स्वराज के भाषण की सभी ने तारीफ की खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा की पीठ थपथपाई है। 21 सितंबर को पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के भाषण पर सुषमा ने पलटवार करते हुए कहा कि जिनके घर शीशे के हों, वो दूसरे के घर पत्थर नहीं फेंकते।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज के संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में दिए भाषण की तारीफ की है। पीएम ने लिखा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को बधाई वैश्विक मुद्दों की एक प्रभावी और सटीक अभिव्यक्ति के लिए।
इन मंत्रियों ने की सुषमा के भाषण की तारीफ