नई दिल्ली : सर्जिकल स्ट्राइक के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान के सीनियर जर्नलिस्ट और पॅालिटिकल एनलिस्ट हसन निसार पाकिस्तान को नसीहत देते नजर आ रहे है . उन्होने बताया कि पाकिस्तान 17 करोड़ आबादी वाला देश है . और भारत 1.5 अरब , अगर खुदा न खास्ता एटमी हमला होता है तो पाकिस्तान के 17 करोड़ लोगो का साफ हो जाएगें ..पूरा पाकिस्तान खत्म हो जाएगा . लेकिन भारत कि आधी से ज्यादा आबादी बच जाएगी . एटमी हमले की धमकी देने वाले पाक को नसीहत देते नजर आ रहे है NSA अजीत डोभाल के बयान का हवला देते हुए नसार ने कहा कि जो डोभाल कह रहे हैं उसे मान लो वरना सचमुच पाकिस्तान खत्म हो जाएगा. लाशो पर रोने वाला कोई नहीं होगा. भारत के NSA अजीत डोभाल ने एक समारोह के दौरान कहा था भारत -पाक के बीच एक एटमी हमला होता है तो भारत भी फिर भी रहेगा.लेकिन पाकिस्तान पूरा खत्म हो जाएगा