वॉशिंगटनः अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने चौंकाने वाला बयान दिया है। कहा है कि अगर हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में लाखों लोगों ने फर्जी तरीके से वोटिंग न की होती तो वे इलेक्टोरल के साथ पॉपुलर वोट से भी जीतते। बता दें कि ट्रंप की इलेक्टोरल वोट में जीत हुई थी मगर पॉपुलर वोट में हिलेरी आगे रहीं थीं।
इन राज्यों में फर्जीवाड़े का आरोप
डोनाल्ड ट्रंप ने वर्जीनिया, कैलिफोर्निया और न्यू हैम्पशायर राज्य में हुए मतदान में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया। इन्हीं तीन राज्यों में ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा था। ट्रंप ने रविवार शाम को ट्वीट में कहा कि-अगर आप फर्जी वोटिंग करने वाले लाखों लोगों को हटा दें तो मैं इलेक्टोरल वोट के साथ ही पॉपुरल वोट में भी शानदार जीत हासिल कर रहा हूं। दरअसल ट्रंप को जरूरी इलेक्टोरल वोट तो मिल गए थे मगर पॉपुलर वोट में हिलेरी ने 20 लाख की बढ़त बनाई। ट्रंप ने विस्कॉन्सिन मे रिकाउंटिंग की मांग को घोटाला बताया।