नई दिल्लीः यह घटना सिस्टम की पोल खोलती है। बार-बार प्रार्थनापत्र लेकर ठोकर खाने के बाद भी जब गरीब-मजलूमों की सुनवाई नहीं होती तो वे सोचते हैं कि अफसर पैसे भले ले लें मगर उनका काम कर दे। कुछ ऐसा ही हुआ बीते दिनों मध्य प्रदेश के भिंड जिले में। खबर यूं तो यह फरवरी की है, मगर भ्रष्ट सिस्टम की पोल खोलती है। जब थाने का चक्कर काटने के बाद भी न्याय न मिलने से आजिज एक बुजुर्ग महिला ने एसपी से ही रिश्वत की पेशकश कर दी।
बेबस बुजुर्ग महिला ने एसपी को दिया खर्चा-पानी का लालच
दरअसल भिंड की बुजुर्ग महिला शांति देवी एसपी के पास शिकायती आवेदन लेकर पहुंची। जैसे ही एसपी ने महिला का प्रार्थनापत्र लिया। उसी समय बुजुर्ग महिला ने कहा कि साहब मैं दौड़ते-दौड़ते बहुत थक चुकी हं। बताया कि उसके भतीजे पप्पू जैन ने उससे 8 हजार 500 रुपये लिए थे। कई बार मांगने पर भी वो अब पैसे नहीं लौटा रहा है।
महिला ने आगे कहा कि यदि एसपी उसको पूरी राशि वापिस दिलवा देते हैं तो वो उन्हें भी खर्चा पानी देगी. शांति देवी की ये बात सुनते ही पुलिस अधीक्षक सहित कमरे में मौजूद सभी लोग हंस पड़े.
हंसते हुए एसपी बोले-कितना खर्चा दोगी माताजी
एसपी अनिल सिंह ने भी मजाकिया अंदाज में शांति देवी से सवाल किया कि वो खर्चा-पानी में उन्हें क्या देंगी. इस पर वृद्धा ने जवाब दिया कि वो उन्हें 500-1000 रुपये दे देगी.
इसके बाद एसपी ने महिला को आश्वासन दिया कि किसी भी कार्रवाई के पैसे नहीं लगते हैं. यदि किसी ने उनसे रिश्वत मांगी है तो वो सीधे उन्हें बता सकती हैं. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने शांति देवी को न्याय दिलाने का भी वादा किया.