नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी से छह साल के लिए बाहर निकाले जाने के बाद अखिलेश यादव के पांच कालीदास मार्ग आवास पर करीब सौ विधायक मिलने पहुंचे। इस दौरान विधायकों ने अखिलेश से पद न छोड़ने की गुजारिश की। जिस पर अखिलेश ने कहा कि वे आखिरी दम तक मुख्यमंत्री का पद नहीं छोडेंगे। बैठक के बाद आवास से बाहर आए विधायक गोमती यादव ने कहा कि विधायकों का समर्थन अखिलेश यादव के साथ है। ऐसे में पद छोड़ने का सवाल ही नहीं है। खुद अखिलेश यादव ने विधायकों की मांग का सम्मान करते हुए पद न छोड़ने की बात कही है।
अनुशासनहीनता पर छह साल के लिए निकाले गए अखिलेश-रामगोपाल
अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को मुलायम सिंह ने शुक्रवार को छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया। सबसे पहले दोनों को अनुशासनहीनता के लिए कारण बताओ नोटिस जारी हुई थी। जिसे रामगोपाल ने खारिज कर दी थी। जिसे घोर अनुशासनहीनता मानते हुए सपा सुप्रीमो मुलायम ने अखिलेश और रामगोपाल को छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया। हालांकि मुलायम ने यह भी कहा कि अगर अखिलेश माफी मांगते हैं तो फिर कुछ विचार किया जाएगा।