लखनऊ: समाजवादी पार्टी के निष्कासित महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा है कि मुलायम सिंह पार्टी का संविधान तक नही जानते है. प्रोफ़ेसर रामगोपाल का कहना था की मुलायम सिंह यादव अगर पार्टी का संविधान जानते तो अखिलेश यादव और उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित नही करते. रामगोपाल के मुताबिक मुलायम सिंह यादव तानाशाह की तरह पार्टी चला रहे थे. वो जो भी फैसले ले रहे थे वो पार्टी को नुकसान करने वाले थे.
पहली बार अपने बड़े भाई मुलायम पर सीधा हमला कर रहे रामगोपाल यादव ने कहा की जिस स्थिति में उन्होंने पार्टी की आपातकालीन बैठक बुलाई वो निर्णेय बिलकुल गलत नही था. रामगोपाल का कहना था की अगर पार्टी का अध्यक्ष ही नियम ताक पर रखकर गलत फैसले ले तो उनके पास आपात बैठक बुलाने के अलावा विकल्प ही क्या था. क्या पार्टी की बैठक बुलाना अपराध है? रामगोपाल ने मुलायम पर जानबूझकर अखिलेश को सत्ता से बेदखल करने के भी आरोप लगाए.
बहरहाल रामगोपाल के घातक हमलो को देखते हुए एक बात साफ़ है कि यादव परिवार में अब कलह सारी सीमाएं लांघ गयी है और समाजवादी पार्टी का अध्याय एक तरह खत्म हो चुका है.गुस्से से भरे रामगोपाल का ये भी मानना था कि शिवपाल की मुख्यमंत्री बनने की हसरतों के चलते समाजवादी पार्टी का बंटा धार हुआ वरना जिस तरह अखिलेश ने लोकप्रियता बनायी थी उससे पार्टी बड़ी मज़बूती के साथ चुनाव लड़ती. लेकिन घर की लड़ाई ने अब पार्टी को पूरी तरह से बाँट दिया है.