नई दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली के नीचे काम करने वाले 'सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ एक्साइज एंड कस्टम' (CBEC) के इंदिरागांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) स्थित वेयरहाउस से गोल्ड का गायब होना बदस्तूर जारी है। परिणाम स्वरुप सीबीईसी के चेयरमैन नजीब शाह ने वित्त मंत्री अरूज जेटली से बातचीत के बाद अब इसकी जाँच सीबीआई से कराने को कहा है। इंडिया संवाद को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस वेयर हाउस अब तक अलग-अलग मामलों में 80 किलो गोल्ड, जिसकी कीमत लगभग 25 करोड़ है, गायब हो चुका है। यह सोना कस्टम विभाग ने आईजीआई एयरपोर्ट पर तस्करी के मामलों में जब्त किया था।
शक के दायरे में कस्टम अधिकारी
सीबीआई के पास जाते ही वह इस मामले की प्रारंभिक जांच करेगी और पता लगाएगी इस कस्टम विभाग के वेयर हाउस से तस्करों से जब्त सोने की जगह पर नकली ज्वेलरी या बिस्किट कौन रख रहा है। वेयरहाउस से गोल्ड गायब होने की ये तमाम घटनाएं साल 2012 से लेकर इस साल जून तक की हैं। CBEC की विजिलेंस टीम इस मामले में शक के दायरे में आने वाले कस्टम अधिकारियों के रोल का भी पता लगा रही है।
आरटीआई से चला पता
कस्टम विभाग से आइजीआइ एयरपोर्ट स्थित वेयरहाउस से सोना गायब होने का पता तब चला जब एक आरटीआई के जवाब में कस्टम विभाग ने कहा कि उसके वेयर हाउस से कुल 23 किलो सोना गायब हो गया है जिसकी कीमत 6 करोड़ से ज्यादा है। पिछले साल जून में कस्टम विभाग ने एक एफआईआर भी दर्ज करायी थी जिसमे उसने कहा था कि उसके वेयरहाउस से 11 किलो सोना गायब हो गया है जिसकी कीमत 2.92 करोड़ है।
वेयर हाउस से कई बार गायब हुआ सोना
आइजीआइ स्थित कस्टम विभाग के वेयरहाउस से गोल्ड की जगह नकली धातु रखने की कोई एक घटना नहीं है बल्कि दिल्ली पुलिस को साल 2014 में 16 जनवरी, 20 जनवरी, 30 अप्रैल और 23 दिसंबर को इसकी सूचना दी गई। एक FIR इसी साल जून में दिल्ली पुलिस के पास दर्ज कराई गई जिसमे 2 गोल्ड चैन और बैंगल्स बदले गए जिनकी कीमत 8.83 लाख थी, कस्टम के वेयर हाउस से बदले गए।