पणजीः जाने-माने अभिनेता नाना पाटेकर ने मीडिया में आई इन खबरों को खारिज कर दिया है कि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बागी नेता सुभाष वेलिंगकर और पर्रिकर के बीच चल रहे विवाद में वेलिंगकर के साथ है। गोवा की भाजपा सरकार पर हमला करने के कारण बीते दिनों वेलिंगकर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राज्य प्रमुख पद से बर्खास्त कर दिया गया था।
पर्रिकर तब से मेरे दोस्त जब वे कुछ नहीं थे
नाना पाटेकर ने कहा कि पर्रिकर जैसे दोस्त पर उन्हें गर्व है। उन्होंने कहा कि मनोजह तब से मेरे दोस्त हैं, जब वह कुछ भी नहीं थे। वह आज भी मित्र हैं और हमेशा हमारे मित्र रहेंगे। अगर उन्हें मेरी कोई फिल्म पसंद नहीं आती है तो वह कह सकते हैं कि यार नाना फिल्म जमी नहीं। अगर मुझे कोई उनका राजनीति क फैसला अच्छा नहीं लगता तो मैं भी उन्हें निजी रूप से बता सकता हूं न कि सबके सामने आलोचना करूंगा। उन्होंने कहा कि बहुत कम लोग सियासत में ऐसे होते हैं, जिनपर आप गर्व कर सकें। मेरे लिए पर्रिकर ऐसे ही दोस्त हैं, जिन पर मैं गर्व कर सकूं।