पटना: बिहार में बाढ़ पीड़ितों से मिलने बाढ़ राहत कैंपों में पहुंच कर नीतीश कुमार कहीं दाल भात के साथ चोखा भी खिलाने की बात कर रहे हैं तो कहीं प्लासटिक की प्लेट की जगह स्टील की प्लेट में खाना खिलाने का आदेश दे रहै हैं. लेकिन इस सब के बीच एक ऐसा तस्वीर सामने आई जिसने नीतीस के सभी इंतजामों को आईना दिखा दिया. भागलपुर जिले में महिलाओं को अपने पति और बेटे के श्राद्ध के लिए भीख मांग कर पैसे जुटाने पड़े.
बाढ़ में हुई मौत
बिहार में आई बाढ़ ने कई लोगों की जिंदगी तबाह कर दी है. पिंकी और फूलन ने बाढ़ में अपना सब कुछ खो दिया. पिंकी ने अपने पति को और फूलन देवी ने अपने कमाऊ बेटा को खो दिया है. लेकिन विडंबना देखिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं सरकारी रुपयों पर सबसे पहला हक बाढ़ पीड़ितों का है लेकिन इन दोनों का अंतिम संस्कार करने के लिए महिलाओं को भीख मांग कर पैसे जुटाने पड़े.
नहीं मिली कोई मदद
इन दोनों ही महिलाओं को किसी भी तरह की कोई मदद प्रशासन की तरफ से नहीं मिली. गंगा में आई बाढ़ में मौत होने के बावजूद इनकी मदद को कोई आगे नहीं आया. दोनों ही महिलाओं ने आंचल फैलाकर लोगों से भीख मांगी जिसके बाद जाकर दोनों का अंतिन संस्कार हो पाया.