नई दिल्लीःस्कूलों का साफ-सुथरा माहौल किस तरह कुछ गुरुजी खराब कर रहे हैं, यह जानने के लिए छत्तीसगढ़ और भोपाल से फ्लैश हुईं खबरें पढ़िए। एक स्कूल को गुरुओं ने मयखाना बना दिया तो दूसरे स्कूल को मसाज पार्लर।
तीन छात्र करते मिले गुरुजी की मालिश
घटना छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के तुमला हाईस्कूल की है। यहां अंग्रेजी शिक्षक अनिल मिंज बच्चों से मालिश कराते मिले। उनका वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी की है। हालांकि कहा जा रहा कि विभाग मामले में लीपापोती कर रहा है।
स्कूल को बनाया मयखाना
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के चंचमनगर प्राथमिक स्कूल के कलयुगी शिक्षक स्कूल में ही शराब पार्टी करने लगा। यहां का शिक्षक महेंद्र अहिरवार नशे में टुल्ल होकर कैंपस में घूमता रहा। जब एक युवक वीडियो शूट करने लगा तो बोतल दिखाकर शायराना अंदाज में बोलने लगा-आप लेट हो गए, पार्टी खत्म होने को है। चलो अब आप आ ही गए हो तो आप भी पी लो।