नई दिल्ली: पूरे विश्व में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार का ज़िक्र तो हर कोई करता है लेकिन पुरुषों की सुध लेने वाला यहां कोई नहीं। पुरुषों का पत्नी पर अत्याचार तो कई बार सुना है लेकिन पत्नि पीड़ित पुरुषों का ज़िक्र कोई करने को तैयार नहीं। मौजूदा वक़्त में पति को पीटने में अब पत्नियां आगे निकल चुकी हैं। यह कोई निजी खयाल नहीं बल्कि यूएन द्वारा कराया गया एक सर्वे है। जिसमें बेहद साफ तौर पर इस बात का खुलासा हुआ है कि पतियों पर हुए घरेलू हिंसा के चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, इजिप्ट में घरेलू हिंसा के तहत पति सबसे ज्यादा पीटे जाते हैं।
इजिप्ट पहले और भारत तीसरे स्थान पर
इस पूरे सर्वे में पत्नी पीड़ित पुरुषों की देशों के हिसाब से सूची तैयार की गई है। इसमें दूसरे स्थान पर है यूके और तीसरे पर भारत है। जहां के पति अपनी पत्नियों के हाथों मार खाते हैं। इस सर्वे के बाद ट्विटर पर भी लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिकिया ज़ाहिर की हैं। एक शख्स ने अपने ट्वीट पर लिखा 'इसके पीछे सबसे कड़वा सच है कि समाज पुरुषों के साथ होने वाले जुल्मों के प्रति उदासीन रहता है, आवाज नहीं उठाता।'
पत्नी पीड़ित हुआ पुरुष
दरअसल इसमें इस बात का भी ज़िक्र है कि पत्नियां अपने पति को पीटने में कई तरह के हथियारों का इस्तेमाल करती हैं। सर्वे में यह भी सामने आई है कि पत्नियां पति को मारने के लिए बेलन, बेल्ट, जूते व किचन के अन्य सामानों का इस्तेमाल करती हैं। इतना ही नहीं कई लोगों ने इसमें अलग अलग तरीके से अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की हैं जिसमें यह सामने आया कि एक बड़ा तबका है जो कि पत्नी पीड़ित है।