नई दिल्ली- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। एकबार फिर ट्रंप सुर्खियों में आ गए हैं। फ्रांस के दौरे पर गए अब ट्रंप ने फ्रांस की फर्स्ट लेडी ब्रिजीट मैक्रों पर टिप्पणी की।
ट्रंप ने ब्रिजीट से कहा, 'क्या आप जानती हैं, आपकी शेप कितनी बेहतरीन है। इतना बोलकर वो इमैनुअल मैक्रों की तरफ मुड़े और उन्होंने टिप्पणी की इनकी फिजिकल शेप अच्छी है। खूबसूरत, आपको नहीं लगता कि ये बहुत सुंदर है?
मेलानिया ट्रंप के साथ दौरे पर गए अमेरिकी राष्ट्रपति ने फर्स्ट लेडी ब्रिजीट मैक्रों के दोनों गालों पर किस किया। इतना ही नहीं ट्रंप काफी देर तक उनके दोनों हाथ पकड़कर खड़े रहे। हालांकि जिस वक्त ट्रंप फ्रांस की फर्स्ट लेडी के फिगर की तारीफ कर रहे थे, उस दौरान उनकी पत्नी मेलानिया भी उनके पास ही मौजूद थी। बता दें कि फ्रांस के दौरे पर गए अमेरिकी राष्ट्रपति प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अपने समकक्ष इमैनुअल मैक्रों से द्विपक्षीय वार्ता की।