नई दिल्ली: बॉम्बे हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस मंजुला छेल्लूर ने पत्रकारों के जींस-टीशर्ट पहन कर कोर्ट आने पर नाराजगी जताई। उन्हनें कहा क्या यह कोर्ट रूम के लिए सही पहनावा है।
दरअसल कोर्ट में महाराष्ट्र में हुई डॉक्टरों की हड़ताल मामले को लेकर सुनवाई चल रही थी। इसी बीच कोर्ट रूम में पत्रकारों के ड्रेस कोड को लेकर पूछताछ हुई जिसमें कोर्ट यह जानना चाहता था कि क्या जींस-टीशर्ट कोर्ट रूम के लिए सही पहनावा है? चीफ जस्टिस ने कहा कि कोर्ट में क्या पत्रकारों को जींस-टीशर्ट में कोर्ट आना चाहिए? चीफ जस्टिस ने पूछा कि क्या पत्रकारों का कोर्ट रूम में जींस-टीशर्ट पहना कोर्ट के डेकोरम के लिए सही है?
चीफ जस्टिस मंजुला ने कहा 'क्या यही मुंबई का कल्चर है?'
सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने हड़ताल मामले में कोर्ट रूम में शायन अस्पताल के वकील सुरेश पाकले से पूछा कि क्या इस ड्रेस कोड (जींस-टीशर्ट) पहनने की सराहना होनी चाहिए? जिसके बाद पाकले ने “नहीं” का जवाब दिया। यह पहला मौका है जब हाईकोर्ट ने वहां आए पत्रकारों की ड्रेस पर आपत्ति जताई है। इससे पहले मुंबई के कॉलेज कैम्पस, मंदिर आदि में जींस, टी शर्ट पहनकर जाने वालों को रोकने जैसी मामले सामने आते रहे हैं।