लखनऊः सूबे के बरेली निवासी तीन तलाक पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इंसाफ की गुहार लगाई है। महिला ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं हर्जाने की भी मांग की है। महिला ने कहा है कि उसे योगी ही न्याय दिला सकते हैं।
क्या है मामला
निदा खान का निकाह शीरान रजा खान से हुआ था। निकाह के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा और मारपीट भी की गई। जिससे महिला का गर्भपात हो गया। निदा का आरोप है कि उसके पति को डस्टर कार चाहिये थी जिसकी वज़ह से उसे हमेशा परेशान किया जाता रहा। इतना ही नहीं, निदा ने बताया कि दहेज नहीं लाने पर उसे तेजाब से जलाने की धमकी दी जाती है।
एक और महिला हुई पीड़ित
उधऱ सूबे के ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक शर्मनाक मामला सामने आया । जहां एक गर्भवती महिला ट्रिपल तलाक का शिकार हो गई। पीड़ित महिला को उसके पति ने तीन बार तलाक-तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया था। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में अब पीड़िता ने पीएम मोदी और सीएम योगी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।