दिल्ली : पीएम मोदी ने अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दिन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाने के लिए चादर भेजी है. यह चादर उनकी तरफ से केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी चढ़ाएंगे. उनके साथ इस दौरान डॉ जितेंद्र सिंह भी थे.
आपको बता दें कि आज ही ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 805वें उर्स का झंडा दरगाह के बुलंद दरवाजे पर चढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही उर्स की अनौपचारिक शुरूआत हो जाएगी. हालांकि औपचारिक रूप से उर्स की शुरूआत 28 मार्च को रजब का चांद दिखने के बाद होगी. उर्स को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पहली बार ड्रोन से यहां चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी.
हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक उर्स मेला पूरी दुनिया में मशहूर है. इस उत्सव के लिए महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाए जाने वाले फूल पुष्कर से मंगाए जाते हैं.