लखनऊ : यूपी में 15 साल बाद सत्ता पर वापसी के सपने देख रही भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन को मऊ जिले में बड़ा झटका लगा है. गौरतलब है कि छठे और सातवें चरण के तहत पूर्वांचल की 89 सीटों पर चुनाव होना है. जिसमें 50 सीटें समाजवादी पार्टी के पास हैं. राजनीति के धुरंदरों की मानें तो पूर्वांचल में बढ़त बनाता है. सूबे में सरकार उसकी ही बनती है.
अनुप्रिया से नाराज नेता आनंद सपा में शामिल
दरअसल पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी को एक बड़ी कामयाबी अपना दल के मऊ जिले की इकाई के सपा में विलय के रूप में मिल गई. बताया जाता है कि अनुप्रिया पटेल के कामकाज से नाराज चल रहे मऊ जिलाध्यक्ष और प्रभावशाली कुर्मी नेता आनंद प्रताप सिंह पटेल अपने समर्थकों और जिले की इकाई के साथ सपा में शामिल हो गए. आनंद प्रताप सिंह पटेल ने अपना दल पर टिकट वितरण में बिक्री का आरोप लगाया है और मोदी सरकार को जुमलेबाजी की सरकार बताया है. आनंद प्रताप ने अंतिम दो चरणों में पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी को ज्यादा से ज्यादा सीटें दिलाने की जिम्मेदारी ली है. इसके लिए वे पूरे पूर्वांचल की यात्रा शुरू करने जा रहे हैं.
पटेल समुदाय में खासा असर है आनंद का
सूत्रों के मुताबिक मऊ जिले और आसपास के इलाकों में पटेल समुदाय के बीच अच्छा असर रखने वाले आनंद प्रताप सिंह पटेल अनुप्रिया के काफी खास हुआ करते थे, लेकिन केंद्र में मंत्री बनने के बाद अनुप्रिया हवाबाजी करने वाले नेताओं से घिर गईं, जिससे आनंद प्रताप काफी उपेक्षित चल रहे थे. हालाँकि चुनाव के समय अनुप्रिया ने उन्हें फिर से पार्टी को जिताने की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन टिकट वितरण में उन्होंने आधारहीन लोगों को तवज्जो दी, जिससे आनंद प्रताप नाराज हो गए.
कुर्मी वोटों में सेंध लगाने का सपना टूटा बीजेपी का
फिलहाल पूर्वांचल में अनुप्रिया पटेल के जरिये कुर्मी वोटों को साधने की कोशिश कर रही बीजेपी को एक के बाद एक कई झटके लग रहे हैं. पीएम मोदी के क्षेत्र वाराणसी में ही भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष टीका सिंह समेत 2 दर्जन से भी ज्यादा नेता बीजेपी के टिकट वितरण से नाराज है और पार्टी के विरुद्ध मोर्चा खोल रखा है. इसके साथ ही जौनपुर के युवा नेता विक्रम प्रताप सिंह भी नाराज होकर बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं, जिन्हें पार्टी का प्रदेश सचिव भी बनाया गया है. तो अब द्वारा कुर्मी वोटों में सेंध लगाने का भी सपना टूटता नजर आ रहा है.