
नई दिल्ली: देश की जनता के लिए थोड़ी खुशी की खबर है और थोड़ी सी तकलीफ की। शुक्रवार देर शाम पेट्रोल के दामों में वृद्धि कर दी गई और डीजल के दाम कम कर दिए गए। पेट्रोल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा और डीजल 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता कर दिया गया। नई कीमतें शुक्रवार आधी रात से लागू हो जाएगीं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में परिवर्तन को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. दो महीने में यह लगातार तीसरा मौका है जब पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए हैं। वहीं डीजल के मामले में इस महीने दूसरी बार दाम में कमी की गई है।
आईओसी ने एक बयान में कहा, 'अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों और रुपये-डीलर की विनियम दर को देखते हुए पेट्रोल के दाम में वृद्धि तथा डीजल के मूल्य में कमी जरूरी हो गयी थी।'
अंतरराष्ट्रीय रूझानों के मुताबिक नई कीमतें तय की गई हैं। सितंबर में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी की गई है। हालांकि पेट्रोल के दाम में मामूली बढ़ोतरी ही की गई है। डीजल के दाम भी पिछली बार गिरे थे।