लखनऊ: जिस आजम खान को अपने बेतुके बयानों के लिए जाना जाता था. जो आजम खान अपनी बेवजह दिए गए बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते थे. जिस आजम खान ने अपने बयानों से समाजवादी सरकार को मुश्किलों में डाल दिया था. वो आजम खान आज चुप है. वो भी ऐसे माहौल में जब देश की सेना ने पहली बार देश की सीमा को लांघ कर दुश्मनों को ठिकाने लगा दिया है. जाहिर सी बात है जब पूरा देश सेना और पीएम मोदी को बधाई दे रहा है ऐसे वक्त में यूपी के बड़े सियासी चेहरे की चुप्पी लोगों को जरूर अखरेगी. और जब मौसम चुनावी हो तो आवाम से पहले सियासतदान को दर्द होता है. ऐसे में अखिलेश सरकार के सबसे ताकतवर मंत्री की इस बेरुखी पर विरोधी चुप कैसे रहते. बीजेपी ने हमला बोल ही दिया. बिजेपी के यूपी प्रवक्ता आईपी सिंह ने अपने फेसबुक पर आजम खान पर जम कर भड़ास निकाली. आईपी सिंह ने कहा कि अगर आपके पास ना हो तो हम आपको इंच टेप देते हैं. जरा नापिए तो सही पीएम मोदी का सीना कितने इंची का है.
.
आईपी सिंह का फेसबुक स्टेटस
आतंकवादियों के मंसूबों के खात्मे के लिए मोदी जी के ऐतिहासिक फैसले के बाद ना जाने कहाँ छिप गए हैं आज़म खान साहब ? अरे जनाब कुछ नही तो कम से कम सेना प्रमुख और जवानों का ही हौंसला बढ़ा दीजिये ! आज़म खान साहब रामपुर के दर्ज़ी काफी मशहूर हैं लेकिन आप अब उनसे नही मिलते चलिए हम ही आपको इंच टेप दे देते हैं. ज़रा नाप के बताइये कितने इंच का सीना है ||
मौके को भुनाना चाहती है बीजेपी
दरअसल सेना के इस सर्जिकल स्ट्रइक को बीजेपी यूपी चुनाव के लिए वरदान मान रही है. क्योंकि उड़ी हमले के बाद से लगातार बीजेपी बैकफुट पर थी. और अपने कट्टर समर्थकों के भी रोष का सामना कर रही थी. ऐसे माहौल में सेना के इस ऑपरेशन ने ना सिर्फ देश बल्कि राजनीति की पूरी दिशा ही बदल दी. इसलिए बीजेपी इस मौके को भुनाने के फिराक में है और इस मौके को चुनावी मुद्दा बनाकर इसका पूरा फायदा लेने के लिए बीजेपी अपने उन विरोधियों को चुन-चुन कर आड़े हाथों ले रही है जिसे घेरने का फायदा चुनावी मैदान में मिलेगा.