लखनऊः आइआरटीएस में तैनात आइएएस मुकेश कुमार के 70 वर्षीय पिता रविंद्र नाथ लापता हो गए। आइएएस ने लखनऊ जंक्शन पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आइएएस के पिता पूरबिया एक्सप्रेस से बिहार के सहरसा जिले के लिए निकले थे। अफसर ने बताया कि पिता को भूलने की बीमारी है।
पांच जिलों की रेलवे पुलिस सक्रिय
पूरबिया एक्सप्रेस से गायब हुए आईएएस के पिता रविन्द्र नाथ को खोजने के लिए लखनऊ, शाहजहांपुर, गोंडा, बस्ती और गोरखपुर जीआरपी टीमें जुट गयी है। खबरों के मुताबिक शनिवार को सुबह तीन बजे शाहजहांपुर से लखनऊ के लिए चली पूरबिया एक्सप्रेस सुबह पांच बजकर बीस मिनट पर लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर पहुंची। जहां से बस्ती के लिए एक्सप्रेस ट्रेन खुल गयी। दोपहर बारह बजे के करीब लखनऊ जीआरपी को ट्रेन में सफर कर रहे बिहार के सहरसा जिले निवासी रविन्द्र नाथ (70) के गुम होने की सूचना आईएएस मुकेश ने दी। पिता की गुमशुदगी की जानकारी देते हुए आईएएस मुकेश ने लखनऊ जंक्शन पर ही उनके उतरने की बात कहीं। उन्होंने फोन से बताया कि उनके पिता को उम्र के साथ ही भूलने की बीमारी भी है। सूचना मिलने पर जीआरपी लखनऊ की टीम सक्रिय हो गयी और प्लेटफार्मो, पार्सल एरिया व आसपास चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी बीच सीसीटीवी कैमरों को भी जीआरपी ने खंगाला लेकिन वे कहीं भी नजर नही आये। चौबीस घंटे बीतने के बाद जीआरपी लखनऊ ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए घटना के बाबत शाहजहांपुर, बस्ती, गोंडा और गोरखपुर जीआरपी को जानकारी दे दी। रविवार को सुबह ग्यारह बजे के बाद से पूरबिया एक्सप्रेस के यूपी के पांचों स्टापेज पर जीआरपी टीम व खुफिया विभाग की टीमें जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जीआरपी का मानना है कि सहरसा जाते हुए वे उत्तर प्रदेश के किसी स्टापेज पर उतरें होते निश्चित रूप से उनकी फुटेज सीसीटीवी में कहीं आ जाती।