
लखनऊ : बेंगलुरु मे हो रही राष्ट्रीय सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के बालकों की टीम ने पूल-बी में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उसने पूल के अपने सभी चार मैच जीते। पूल के आखिरी मैच में उसने मंगलवार को तमिलनाडु की टीम को 10-0 गोल से रौंद दिया।
स्टार फारवर्ड उत्तम सिंह ने मारे तीन गोल
इस मुकाबले में स्टार फारवर्ड उत्तम सिंह ने शानदार तीन गोल मारे। वहीं अख्तर अली व शाहबाज खान ने दो-दो गोल किए। इसके पूर्व उत्तर प्रदेश ने अपने पूल में बिहार को 5-1 से, मणिपुर को 6-3 से तथा हरियाणा जैसी मजबूत टीम को 1-0 से गोल से हराया था। टीम के कोच व पूर्व वर्ल्ड कप खिलाड़ी अब्दुल अजीज ने बताया कि टीम बहुत शानदार खेल रही है। हरियाण को हराने के बाद उत्तर प्रदेश की हौसला बुलंद है। क्वार्टर फाइनल में अब उत्तर प्रदेश का 18 मई को ओडिशा से मुकाबला होगा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मैचों के प्रदर्शन को देखें को ओडिशा पर फतह दर्ज करेंगे। पर टूर्नामेंट खेलने आई किसी भी टीम को कमजोर आंकना गलती हो सकती है।