नई दिल्ली: सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो हर कोई कर रहा है। लेकिन उससे पैसे कैसे कमा सकते हैं ये कोई राजस्थान के जोधपुर जिले की स्मिता बोहरा से सीखे। उन्होंने फेसबुक के जरिए महज दो साल में 63 हजार बिजनेस कस्टमर बना लिए हैं। 2 साल पहले अपनी कुछ साड़ियां और अन्य आईटम फेसबुक पर पेज बनाकर अपलोड किए थे। फेसबुक पर इन्हें इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिला कि एक बड़ा बिजनेस खड़ा हो गया।
कैसी हुई शुरुआत
स्मिता बोहरा ने 2 साल एक फेसबुक पेज बनाया और कुछ साड़ियों की तस्वीरो को अपलोड किया। दूसरे दिन इस पेज पर 100 से ज्यादा लाइक मिले और तीसरे दिन ऑर्डर मिलने लगे। ऐसे ही दो साल में उनका कस्टमर बढ़ता गया।
बता दें स्मिता इथिनिव्या नाम की कंपनी चलाती हैं। जिसका एक ऑनलाइन स्टोर भी है। स्मिता के ऑनलाइन स्टोर पर अब साड़ियों से लेकर ज्यूलरी तक उप्लब्ध है।
आसान है फेसबुक
स्मिता बोहरा ने कहा कि फेसबुक बहुत आसान है और इसका इस्तेमाल करने में भी कोई परेशानी नहीं आती और अगर कोई समस्या आती भी है तो पेज के साथ ही इसके सोल्यूशन भी मौजूद है।
बेंगलुरू में रहती हैं स्मिता
बता दे कि स्मिता का जन्म राजस्थान के जोधपुर शहर में हुआ है। उन्होंने अपनी पढ़ाई जोधपुर के ही जय नारायण व्यास कॉलेज से पूरी की है। अब वे अपने पति सोरभ बोहरा के साथ बेंगलुरू में रहती हैं।