मुंबई : बहुप्रतीक्षित फिल्म बाहुबली : द कन्कलूजन का ट्रेलर गुरवार को ट्वीट कर जारी किया गया. ट्रेलर जारी होने के बाद से ही ट्विटर , फेसबुक लिंक्डइन जैसे तमाम सोशल नेटवर्क साइट्स पर बाहुबली 2 टॅाप पर ट्रेंड करने लगा. देखें ट्रेलर
दक्षिण भारतीय अभिनेत्री समांता रुथ प्रभु ने ट्रेलर देखने के बाद ट्वीट किया, "जबरदस्त". एक अन्य ट्वीट में समांता ने लिखा कि वह एक ऐसी क्लास जॉइन करना चाहती हैं जो यह समझा सके कि राजामौली का दिमाग कैसे काम करता है
ट्विटर पर ज्यादातर लोग ट्रेलर की तारीफ में इसे 'जबरदस्त' और 'रोंगटे खड़े करने वाला' बता रहे हैं. हंसा नंदिनी नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "दुनियाभर के गेम ऑफ थ्रोन्स फैन्स को भारत का जवाब. प्यार, युद्ध, धोखा और भी बहुत कुछ..."