है प्रभु ! फिर क्यों नही हो सकता रेलवे का पूर्ण जन्म ,
ऐसे ही कुछ शुरू हुआ सुरेश प्रभु के द्वारा रेल बजट,यह रेल बजट वाकई अच्छा बना है | सुरेश प्रभु ने लोलीपोप बाटने के बजाए रेलवे को आधुनिक और बेहतर बनाने का संकेत दिया है. यह पहला मौका है जब कोई नयी ट्रैन का एलान नहीं हुआ | यह बजट विकास और बेहतर सुविधाओं वाला बजट है ,वहीँ विपक्षी पार्टिओं नें इस बजट को कोरा कागज और नाकाफी बताया ये तो अब आने वाला वक्त ही बतायगा,...इतना सब होने के बाद डेल्ही के लोग पूछ रहें हैं की फ्री टिकिट और फ्री पानी की व्यवस्था रेल मैं क्यों नही दी गयी...अछा मजाक है ...... जो भी हो पर भारतीय रेल अब नयी पटरी पर चल पड़ी है !! ....जय हो प्रभु !!!!