क्यों हो रही भाषा मैं छुआछूत की भावना,
हिंदी को छोड़ क्यों बड़ रही अंग्रेजी की भावना|
नाम मेरा हिंदी मैं है , नाम तुम्हारा हिंदी मैं है ,
फिर भी कहते " hi , hello " हम अंग्रेजी मैं ।
क्यों हो रही भाषा मैं छुआछूत की भावना,
हिंदुस्तान का नाम बड़ा है दुनिया मैं ,
फिर क्यों नहीं देते सम्मान इसे दुनिया मैं|
क्यों हो रही भाषा मैं छुआछूत की भावना,
मैं तो एक हिंदुस्तानी हूँ, हिंदी मैं गीत सुनाती हूँ,
दूंगी सम्मान जब तक रहेगी जान,
दूंगी पूरा सम्मान न करुँगी अपमान ।
सब को बढ़ाना हैं हिंदी का मान|
क्यों हो रही भाषा मैं छुआछूत की भावना|
_____ योगिता वर्डे ( खत्री )