जामनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने गृह राज्य गुजरात में सूखे से जूझ रहे सौराष्ट्र को पानी की सौगात देते हुए महत्वाकांक्षी सौराष्ट्र-नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना (SAUNI) के पहले चरण का उद्घाटन किया। इसके साथ ही वह सत्ता की बागडोर संभालने के दो साल बाद यहां रैली को संबोधित करेंगे।
विगत दिनों में राजनीति क उठापठक देखने वाले मोदी के गृह राज्य में यह रैली काफी अहम मानी जा रही है। SAUNI योजना के तहत सौराष्ट्र के 116 छोटे बड़ें जलाशयों को भरा जाएगा। माना जा रहा है कि इस योजना के आने से सौराष्ट्र में जल्द ही सूखे की समस्या खत्म हो जाएगी।
सौराष्ट्र दौरे के दौरान प्रधानमंत्री का मुख्य उद्देश्य बीजेपी से नाराज चल पाटीदारों को मनाकर पटरी पर लाने का होगा। इसके अलावा सौराष्ट्र में हुए दलित कांड को भी पीएम के राजनीति दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है।
कांग्रेस ने बताया सियासी दांव
वरिष्ठ नेता शंकरसिंह वाघेला ने पीएम मोदी के गुजरात दौरे को सियासी दांवपेच बताते हुए उन पर हर चुनाव में जनता से झूठ बोलने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पीएम गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक ऐसे प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर रहे हैं, जो अभी तक पूरा ही नहीं हुआ है। वह केवल आगामी चुनाव से पहले एक बार फिर जनता को लॉलीपॉप बांट कर उन्हें बेवकूफ बना रहे हैं।