shabd-logo

प्रकृति और इंसान

18 जुलाई 2018

622 बार देखा गया 622

article-image



नदी,सागर ,झील या झरने ये सारे जल के स्त्रोत है. यही हमारे जीवन के आधार भी है. ये सब जानते और मानते भी है कि " जल ही जीवन है." जीवन से हमारा तातपर्य सिर्फ मानव जीवन से नहीं है. जीवन अर्थात " प्रकृति " अगर प्रकृति है तो हम है .लेकिन सोचने वाली बात है कि क्या हम है ? क्या हम जिन्दा है? क्या हमने अपनी नदियों, तालाबों को ,झरनो ,समंदर को ,हवाओ को, धरती माँ तक को जिन्दा छोड़ा है? इन्ही से तो हमारा आस्तित्व है न .अपनी भागती दोड़ती दिनचर्या को एक पल के लिए रोके और अपनी चारो तरफ एक नज़र डाले और दो घडी के लिए सोचे हमने खुद अपने ही हाथो अपनी प्रकृति को यहाँ तक की अपने चरित्र तक को कितना दूषित कर दिया है.

इन दिनों मुझे मुंबई महानगर में वक़्त गुज़ारने का मौका मिला . " मुंबई " जिसकी खूबसूरती सिर्फ और सिर्फ समंदर से है लेकिन उसकी दुर्दशा जो हमने देखी तो दिल ही नहीं आत्मा तक तड़प उठी .समुन्दर का पानी बिलकुल काला पड़ा है .एक दिन बहुत तेज़ बारिश की वजह से समुंद में हाई टाइड उठा सड़क तक पर पानी आ गया . उन तेज़ लेहरो के साथ कई टन कचरा बाहर आ कर सड़को पर फैल गया जिसको साफ़ करने में मुंबई सफाई कर्मियों को काफी मसक्त करनी पड़ी उन कचरो को देख ऐसे लग रहा था जैसे अब समुन्द्र भी थक चूका है उसमे भी अब सहन शक्ति नहीं बची हमारी गंदगियों को उठाने की. वो हमारा फेका कचरा हमे ही वापस कर रहा है .उन कचरो के बीच समुंद्री जीवो की क्या दुर्दशा होगी शायद हम नहीं समझ सकते .गंगा तो पहले ही हम से थक कर हार मान चुकी है .जब बड़ो का ये हाल है तो बेचारे छोटे छोटे नदी तालाब अपना आस्तित्व कहाँ बचा पाते वो तो कब के हमे छोड़ चुके है.

अब बात करते है हवा की तो दिल्ली वालो से पूछे हवाओ का हाल - चाल . वहा तो वायु प्रदूष्ण अपने सारे सीमाओं को पार कर चूका है. बच्चे बच्चे के फेफड़े में जहर भर चूका है साँस लेना भी दूभर है .मास्क लगा के घूमने के वावजूद शायद ही कोई हो जिसे साँस की बीमारी न हो. बात करते है धरती माता की तो मैदानी इलाका तो छोड़े पहाड़ो तक पर भी जहा इंसान का पहुंचना तक मुश्किल था वहां भी पहुंच कर हम इंसानो ने इतनी गंदगी फैलाई कि धरती माँ कराह उठी और अपना गुस्सा ऐसे प्रलय के रूप में दिखाई कि शायद ही कोई बद्रीनाथ और केदारनाथ के जल प्रलय को भूल पाए. ऐसा नहीं है कि छोटे शहर इस प्रदूष्ण से अछूते है .लेकिन यह हम बड़े बड़े कारनामो का जिक्र इसलिए कर रहे है कि जब बड़ो का ये हाल है तो छोटे शहरों को कौन पूछता है.

ये तो हवा पानी का हाल हुआ अब जीवन की तीसरी सब से बड़ी आवश्य्कता " भोजन " उसका क्या हाल कर रखा है हमने .आये दिन खबर आती है कि आटा चावल तक में प्लास्टिक इस्तमाल किया जा रहा है ,फल और सब्जी तक जेहरीले खाद और इंजेक्शन के द्वारा उपजाए जा रहे है .पिछले दिनों एक विडिओ वायरल हुआ था जिस में दिख रहा था कि झींगा ( prawn ) तक का वजन बढ़ने के लिए इंजेक्सन के द्वारा उसमे सीमेंट का पानी इंजेक्ट किया जा रहा है. क्या खा रहे है हम अन्न या जहर .

अब " चरित्र " की बात करे तो इंसानीचरित्र ही इंसान को जानवरो से अलग करता है. परन्तु इंसानी चरित्र के दूषित होने की तो इंतहा ही हो गई है. ऐसा शायद ही कोई दिन हो जब हमे इंसान के चरित्र के गिरने और ज्यादा गिरने की घटना सुनने को ना मिलती हो .हवस ने बाप-बेटी ,भाई-बहन तक के रिश्ते को अपवित्र कर रखा है तो लालच ने बाप-बेटे और भाई-भाई तक को एक दूसरे का क़त्ल करने पर उकसा रखा है. हर सुबह जब आँख खुलती है तो भगवान से प्रार्थना करती हूँ कि आज कोई इंसानियत के गिरने की घटना सुनने को ना मिले .


इन सारे प्रदूष्ण के पीछे किसका हाथ है ? कौन है जो हमारे जल, हमारी हवा ,हमारे भोजन और यह तक की हमारे चरित्र तक को प्रदुसित कर रहा है ? अब हमे भी इस पर एक बार बिचार करना चाहिए क्योकि ये सारे प्रदूष्ण अपनी सारी हदे पार कर चूका है. हम हर वक़्त सरकार को दोष देते है .अपने दिल पर हाथ रख कर खुद से एक सवाल करे क्या इसके लिए सिर्फ सरकार ही जिम्मेदार है ?हां, सरकार भी है क्यूकि सरकार कोई दूसरी दुनिया से आये लोग नहीं है वो भी हममे से एक इंसान ही है और उनका पूरा कसूर है .हम इंसानो ने ही ये सारा प्रदूष्ण फैलाया है अपने अपने स्वार्थ में लिप्त हो कर, अपनी अपनी जिमेदारियो से मुँह मोड़ कर ,अपना कर्त्वय सच्चे दिल से पूरा न करके . हम इंसान से जानवर ही नहीं बल्कि वहशी दरिंदे बन गए है. अब भी वक़्त है,प्रकृति हमे बार बार चेतावनी दे रही है .अगर हम अभी नहीं सभलें तो अगली पीढ़ी का हाथ हमारे गेरबान पर होगा .वो हमसे सवाल करेंगे कि हमने क्या उनके लिए यही धरोहर छोड़ा है और हम मुँह दिखने के लायक नहीं रहेंगे .मेरा 5 साल का भतीजा जब अपनी माँ को पानी बिखेरते देखा तो बोल पड़ा " सारा पानी आप सब ही खत्मकर दो जब हम बड़े होंगे तो हमारे लिए पानी ही नहीं बचेगा " उस बच्चे के सवाल ने हमे लज्जित किया. अगर अब भी हम अपने दायित्यो का निर्वाह अपनी क्षमता अनुसार भी कर लेगे तो अगली पीढ़ी को मुँह दिखने लायक रहेंगे .

आलोक सिन्हा

आलोक सिन्हा

यह बहुत ही अच्छा लेख है आपका |

18 जुलाई 2018

1

टूटते - बिखरते रिश्ते

19 जून 2018
0
5
3

आज कल के दौड के टूटते बिखरते रिश्तो को देख दिल बहुत वय्थित हो जाता है और सोचने पे मज़बूर हो जाता है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?आखिर क्या थी पहले के रिश्तो की खुबिया और क्या है आज के टूटते बिखरते रिश्तो की वज़ह ? आज के इस व्यवसायिकता के दौड में रिश्ते

2

परिवर्तन या पीढ़ियों में अन्तर

23 जून 2018
0
3
4

उम्र के तीसरे पड़ाव में हूँ मैं .बचपन और जवानी के सारे खुबसुरत लम्हो को गुजर कर प्रौढ़ता के सीढ़ी पर कदम रख चुकी हूँ .तीन पीढ़ियों को देख लिया है या यूँ कहे की उनके साथ जी लिया है. बदलाव तो प्रक्रति का नियम है इसलिए घर परिवार, संस्कार और समाज में भी निरंतर बदलाव होत

3

समंदर - " मेरी नज़र में "

5 जुलाई 2018
0
4
6

क्या कभी आपने समंदर किनारे बैठ कर उसकी आती जाती लहरों को ध्यान से देखा हैं .सागर दिन में तो बिलकुल शांत और गंभीर होता है. ऐसा लगता है जैसे अपने अंदर अनको राज छुपाये ,अपना विशाल आँचल फैलाये एक खामोश लड़की हो जिसने सारे जहान के दर्द और सारी दुनिया की गन्दगियो को अपने दामन मे समेट रखा है. ले

4

प्रकृति और इंसान

18 जुलाई 2018
0
4
1

नदी,सागर ,झील या झरने ये सारे जल के स्त्रोत है. यही हमारे जीवन के आधार भी है. ये सब जानते और मानते भी है कि " जल ही जीवन है." जीवन से हमारा तातपर्य सिर्फ मानव जीवन से नहीं है. जीवन अर्थात " प्रकृति " अगर प्रकृति है तो हम है .लेकिन सोचने वाली बात है कि क्या हम है

5

हर पल सिखाती ज़िंदगी

22 जुलाई 2018
0
6
5

दोस्तों,मैं कोई शायरा,लेखिका या कवित्री नहीं हूँ। मैंने जवानी के दिनों में डायरी के अलावा कभी कुछ नहीं लिखा। हां, बचपन से कुछ लिखने की चाह जरूर थी। लेकिन किस्मत कुछ ऐसी रही कि छोटी उम्र से ही जो पारिवारिक जिमेदारियो में उलझी तो उलझी ही रह गई। उम्र के तीसरे पड़ाव में आ

6

आत्ममंथन

27 जुलाई 2018
0
4
2

आराधना का मन आज बहुत व्यथित हो रहा था। वो फुट फुट कर रो रही थी और खुद को कोसे भी जा रही थी। अपने आप में ही बड़बड़ाये जा रही थी "क्या मिला मुझे सबको इतना प्यार करके,सब पर अपना आप लुटा के ,बचपन के सुख ,जवानी की खुशियाँ तक लुटा दी तुमने ,सबको बाटा ही कभी

7

स्वतंत्रता दिवस -" एक त्यौहार "

10 अगस्त 2018
0
3
2

15 ऑगस्त " स्वतंत्रता दिवस " यानि हमारी आज़ादी का दिन .हां ,सालो गुलामी का दंस झेलने के बाद ,लाखो लोगो के कुर्बानियो के फ़लस्वरुप हमे ये दिन देखने नसीब हुए .हम हिन्दुस्तानियो के लिए हर त्यौहार से बड़ा सबसे पवन त्यौहार है ये . यकीनन होली, दिवाली

8

फुर्सत के चंद लम्हे -"एक मुलाकात खुद से "

18 अगस्त 2018
0
7
3

फुर्सत के चंद लम्हे जो मैं खुद के साथ बिता रही हूँ। घर से दूर,काम -धंधे,दोस्त - रिस्तेदार से दूर,अकेली सिर्फ और सिर्फ मैं। हां,आस बहरी दुनिया है कुछ लड़के - लड़किया जो मस्ती में डूबे है,कुछ बुजुर्ग जो अपने पोते - पोतियो के साथ खेल रहे है,कुछ और लोग है जो शायद मेरी तरह ब

9

रक्षाबंधन -" कमजोर धागे का मजबूत बंधन "

24 अगस्त 2018
0
2
4

सावन का रिमझिम महीना हिन्दुओ के लिए पवन महीना होता है। आखिर हो भी क्यों न ये देवो के देव महादेव का महीना जो होता है। और इसी महीने के आखिरी दिन यानि पूर्णिमा को रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जाता है। रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम को अभिवयक्त करने का एक जश्न है। जिसे आम बोल चाल में राखी कहते है। सुबह सुबह

10

हमारी प्यारी बेटियाँ

28 सितम्बर 2018
0
6
5

"बेटियाँ "कहते है बेटियाँ लक्ष्मी का रूप होती है ,घर की रौनक होती है। ये बात सतप्रतिस्त सही है। इसमें कोई दो मत नहीं हो सकता कि बेटियाँ ही इस संसार का मूल स्त

11

" बृद्धाआश्रम "बनाम "सेकेण्ड इनिंग होम "

3 अक्टूबर 2018
0
4
5

" बृद्धाआश्रम "ये शब्द सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते है। कितना डरावना है ये शब्द और कितनी डरावनी है इस घर यानि "आश्रम" की कल्पना। अपनी भागती दौड़ती ज़िन्दगी में दो पल ढहरे और सोचे, आप भी 60 -65 साल के हो चुके है ,अपनी नौकरी और घर की ज़िम्मेदारियों से आज़ाद हो चुके है। आप के

12

दिल तो बच्चा है जी

18 अक्टूबर 2018
0
1
3

ज़िंदगी हर पल एक चलचित्र की तरह अपना रंग रूप बदलती रहती है।है न , जैसे चलचित्र में एक पल सुख का होता है तो दुसरा पल दुःख का ,फिर अगले ही पल कुछ ऐसा जो हमे अचम्भित कर जाता है और एक पल के लिए हम सोचने पर मजबूर हो जाते है कि "क्या

13

कहानी सोना की

24 अक्टूबर 2018
0
2
2

"सोना "हाँ ,यही नाम था घुंघट में लिपटी उस दुबली पतली काया का। जैसा नाम वैसा ही रूप और गुण भी। कर्म तो लौहखंड की तरह अटल था बस तक़दीर ही ख़राब थी बेचारी की। आज भी वो दिन मुझे अच्छे से याद है जब वो पहली बार हमारे घर काम करने आई थी। हाँ ,वो एक काम करने वाली बाई थी। पहली नज़र मे देख कर कोई उन्हें काम वाली

14

सोना के बेटे की-" हीरा" बनने की कहानी

25 अक्टूबर 2018
0
3
2

चलिये ,सोना की कहानी को आगे बढ़ाते है और जानते है कि -कैसे उनका बेटा हीरा बन चमका और अपने माँ के जीवन में शीतलता भरी रौशनी बिखेर दी। सोना की बाते सुन माँ ने उन्हें पहले चुप कराया और फिर सारी बात बताने को कहा। सोना ने बताया कि- मेरी बहन ने मेरे बेटे को अब आगे पढ़ाने से म

15

हमारे त्यौहार और हमारी मानसिकता

29 अक्टूबर 2018
0
3
1

रहम करे अपनी प्रकृति और अपने बच्चो पर , आप से बिनम्र निवेदन है ना मनाया ऐसी दिवाली गैस चैंबर बन चुकी दिल्ली को क्या कोई सरकार ,कानून या धर्म बताएगा कि " हमे पटाखे जलाने चाहिए या नहीं?" क्या हमारी बुद्धि और विवेक बिलकु

16

"ज़िंदगी का सबक सिखाता " - दिसम्बर और जनवरी का महीना

24 दिसम्बर 2018
0
2
2

एक और साल अपने नियत अवधि को समाप्त कर जाने को है और एक नया साल दस्तक दे रहा है। बस, एक रात और कैलेंडर पर तारीखे बदल जायेगी। दिसम्बर और जनवरी महीने की कुछ अलग ही खासियत होती है। कहने को तो ये भी दो महीने ही तो है पर साल के सारे महीनो को बंधे रखते है। दोस

17

जीवन का अनमोल "अवॉर्ड "

8 जनवरी 2019
0
0
0

" नववर्ष मंगलमय हो " " हमारा देश और समज नशामुक्त हो " नशा जो सुरसा बन हमारी युवा पीढ़ी को निगले जा रहा है ,

18

यादें

2 मार्च 2019
0
1
0

"बहुत खूबसूरत होती है ये यादों की दुनियाँ , हमारे बीते हुये कल के छोटे छोटे टुकड़े हमारी यादों में हमेशा महफूज रहते हैं,

19

दम तोड़ती भावनायें

20 मई 2019
0
4
4

"क्या ,आज भी तुम बाहर जा रहे हो ??तंग आ गई हूँ मैं तुम्हारे इस रोज रोज के टूर और मिटिंग से ,कभी हमारे लिए भी वक़्त निकल लिया करो। " जैसे ही उस आलिशान बँगले के दरवाज़े पर हम पहुंचे और नौकर ने दरवाज़ा खोला ,अंदर से एक तेज़ आवाज़ कानो में पड़ी ,हमारे कदम वही ठिठक गये। लेकिन तभी बड़ी शालीनता के साथ नौकर न

20

गाना : हँसते आँसु

27 जून 2019
0
2
2

हजारो तरह के ये होते हैं आँसुअगर दिल में गम हैं तो रोते हैं आँसुख़ुशी में भी आँखे भिगोते हैं आँसुइन्हे जान सकता नहीं ये जमानामैं खुश हूँ मेरे आँसुओं पे न जानामैं तो दीवाना ,दीवाना ,दीवाना "मिलन " फिल्म का ये गाना वाकई लाजबाब हैं। आनं

21

जाने चले जाते हैं कहाँ ......

23 सितम्बर 2019
0
2
2

जाने चले जाते हैं कहाँ ,दुनिया से जाने वाले, जाने चले जाते हैं कहाँ कैसे ढूढ़े कोई उनको ,नहीं क़दमों के निशां अक्सर मैं भी यही सोचती हूँ आखिर दुनिया

22

आस्था और विश्वास का पर्व -" छठ पूजा "

31 अक्टूबर 2019
0
1
0

" छठ पूजा " हिन्दूओं का एक मात्र ऐसा पौराणिक पर्व हैं जो ऊर्जा के देवता सूर्य और प्रकृति की देवी षष्ठी माता को समर्पित हैं। मान्यता है कि -षष्ठी माता ब्रह्माजी की मानस पुत्री हैं,प्रकृति का छठा अंश होने के कारण उन्हें षष्ठी माता कहा गया जो लोकभाषा में छठी माता के नाम

23

धरती की करुण पुकार

7 अगस्त 2021
0
1
1

हे! मानस के दीप कलशतुम आज धरा पर फिर आओ।नवयुग की रामायण रचकर मानवता के प्राण बचाओं ।आज कहाँ वो राम जगत में जिसने तप को गले लगाया ।राजसुख से वंचित रह जिसने मात - पिता का वचन निभाया । सुख कहाँ है वो राम राज्य का ?वह सपना तो अब टूट गया ।कहाँ

24

सच्ची प्रहरी तो तुम हो "माँ"

30 अगस्त 2021
0
8
0

<p>कहते हैं, सब मुझको "सैनिक"</p> <p>पर, सच्ची प्रहरी तो तुम हो "माँ" </p> <p>मैं सपूत इस

25

दे दो ऐसा वरदान...

31 अगस्त 2021
7
8
3

<p><br></p> <figure><img src="https://shabd.s3.us-east-2.amazonaws.com/articles/611d425242f7ed561c89

26

आईं झुम के बसंत....

10 फरवरी 2022
0
0
0

बसंत अर्थात "फुलों का गुच्छा", बसंत, अर्थात  "शिव के पांचवें मुख से निकला एक राग" बसंत जिसके "अधिष्ठाता देवता ही कामदेव" हो, ऐसे ऋतु के क्या कहने।"बसंत" इस शब्द के स्मरण मात्र से ही दिलों में  फुल

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए