shabd-logo

टूटते - बिखरते रिश्ते

19 जून 2018

2254 बार देखा गया 2254

आज कल के दौड के टूटते बिखरते रिश्तो को देख दिल बहुत वय्थित हो जाता है और सोचने पे मज़बूर हो जाता है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?आखिर क्या थी पहले के रिश्तो की खुबिया और क्या है आज के टूटते बिखरते रिश्तो की वज़ह ? आज के इस व्यवसायिकता के दौड में रिश्ते नातो को भी लाभ हानि के तराज़ू में ही तोला जाने लगा है. ज़िंदगी छोटी होती जा रही है और ख्वाइशे बड़ी होती जा रही है. मैं ये नही कहूँगी कि मैं आप को रिश्तो को संभालना सिखाऊंगी,उसको निभाने की कोई टिप बताऊँगी .मैं ऐसा बिलकुल नहीं करुँगी क्युकि " रिश्ते" समझने का बिषय बस्तु नहीं है .रिश्तो को निभाने के लिए समझ से जयादा भावनाओ की जरुरत होती है. रिश्तो के प्रति आप का खूबसूरत एहसास ,आप की भावनाये ही आप को रिश्ते निभाना सिखाता है और आज के दौड में इंसान भावनाहीन ही तो होता जा रहा है. मैं तो बस वो रिश्तो के बिखरने की बजह ढूढ़ना चाहती हूँ .

एक शिशू जब माँ के गर्भ में पलता है तो वो सिर्फ माँ के शरीर के रक्तनलिकाओं और कोशिकाओं से ही नहीं जुड़ा होता ,वो तो अपनी माँ की भावनाओ से, उसके एहसास से भी जुड़ा होता है. जिस तरह माँ के शरीर के रोग-आरोग्य का शिशु के शरीर पर असर होता है उसी प्रकार माँ के भावनाओ का असर भी बच्चे की मानसिकता पर होता है. यही नहीं माँ जिस वातावरण में रहती है उस वातावरण का भी पूरा असर बच्चे की मानसिकता पर होता है. ये एक वैज्ञानिक सत्य है जिसे लगभग सब जानते है, समझते है, मानते भी है पर अपनाते नहीं है. मेरी समझ से गलती की शुरुआत यही से होती है. एक नन्हे से बीज को एक स्वस्थ फल देने वाला पेड़ बनाने के लिए एक अच्छी ज़मीन ,अच्छी आबो-हवा और अच्छा खाद-पानी देना होता है तब वो एक स्वस्थ फल देने वाला पेड़ बनता है. तो जब एक पौधे के लिए हमे इतना सब कुछ करना होता है तो फिर क्या मानव के भ्रूण को एक स्वस्थ शिशु और एक अच्छा इंसान बनाने के लिए हमे एक स्वस्थ शरीर जहाँ वो भ्रूण पले ,जब वो भ्रूण गर्भ में एक शिशु का आकर ले रहा हो तो उससे एक शुद्ध भावना के साथ बंधे रखने की ववस्था नहीं करनी चाहिए. जब वो शिशु जन्म लेता है तो हमे उसे एक खुशियों से भरा हुआ घरेलु वातावरण नहीं देना चाहिए.अगर हम ये सब उसे नहीं दे सकते तो फिर हम उस शिशु से कैसे उमींद रख सकते है कि वो एक अच्छा इंसान बनेगा. जब वो एक अच्छा इंसान नहीं बनेगा तो भावनाओ को क्या समझेगा और जब भावनाये ही नहीं समझेगा तो रिश्तो को क्या निभाएगा .

पुराने ज़माने में एक औरत जब गर्ववती होती थीं तो उसके खान-पान,रहन -सेहन पर पूरा ध्यान दिया जाता था.उसे अधाय्तम से भी जोड़े रखा जाता था. बच्चा जब जन्म लेता था तो उसे प्यार और सहोद्र से भरा वातावरण मिलता था.बच्चा दादा-दादी, नाना-नानी, चाचा-मामा, बुआ-मौसी जैसे रिश्तो से घिरा होता था.ये सारे रिश्ते उसे अलग-अलग भावनाओ से जोड़ते और अलग-अलग तरीको से उसे ज्ञान भी देते थे.दादा-दादी से प्यार दुलार पाते थे, अपनी फ़रमाइशे भी मनवाते थे और बड़ो का आदर - सम्मान करना सीखते थे. माँ-बाप से एक सुरक्छित देख-भल पाते थे और अनुशासन सीखते थे. चाचा-मामा उन्हें खेल-खिलोने देते थे और साझेदारी सिखाते थे. इस तरह ये सारे रिश्ते मिलकर उन्हें पालते और एक अच्छा इंसान बनाते थे. इस तरह शिशु को बचपन से ही अपने सारे रिश्तो का भान हो जाता था. उन्हें दादा-दादी का आदर करना भी आता था और लाड लगा कर अपनी फ़रमाइसे भी पूरी करवाना आता था. उन्हें ये एहसास होता था की माँ मेरे लिए कितना दर्द सह कर रात-रात भर जाग कर मेरी देखभाल करती है. बाप अपनी सारी इक्छाओ को अधूरा छोड़ मेरी हर ख़ुशी को पूरा करता है. ये एहसास ही उनके दिल में इन रिश्तो के प्रति वो भावनाये देता था जिनसे उसे रिश्तो को निभाने की प्रेरणा मिलती थी. उसे इन रिश्तो के प्रति अधिकार और कर्तव्य का भी बोध हो जाता था. वो अपने माँ-बाप को दादा-दादी की सेवा करते हुए देखते थे तो उन्हें भी अपने माँ बाप की सेवा करना अपना कर्तव्य लगता था .जिसे उस वक़्त पुण्य का काम समझा जाता था.

अब आते है आधुनिकता के युग में. आधुनिक युग में अगर सबसे ज्यादा परिवर्तन हुआ तो नारियो में हुआ ." नारी" जो हमेशा से एक सुसंस्कृत परिवार और एक सभ्भय समाज की नीव रही है. नारियो ने इस युग में अपने आप को सुशिकछित और स्वालम्बी बनाया है जो उनकी सब से बड़ी उपलब्थी है और प्रशंसा के काबिल भी है. नारियो ने अपना सम्मान तो पा लिया लेकिन अपनी सबसे बड़ी और कीमती धरोहर " संस्कार" को खोती चली गई .नारियो ने घर की दहलीज़ पार कर बाहर की दुनिया में अपने आप को स्थापित तो कर लिया परन्तु घर खाली करती चली गई.घर बाहर दोनों की दोहरी भूमिका निभाते निभाते वो एक भरे पुरे सयुक्त परिवार को खो बैठी.उनकी आज़ादी की चाह ने धीरे-धीरे प्यार और रिश्तो के हर बंधन को खोल दिया. इसका असर आने वाली पीढ़ियों पर कैसे पड़ा अब इस पर विचार करते है. आज़ादी की चाह ने सबसे पहले सयुक्त परिवार को एकल परिवार का रूप दिया.क्योकि जहाँ सास-ससुर रहेंगे वहाँ थोड़ा तो बंधन और अनुशासन में रहना ही पड़ेगा.देवर-जेठ जैसे रिश्ते होंगे तो थोड़ा कर्तव्य भी निभाना ही पड़ेगा. नए युग की नारियो ने अपने इस दोहरी जिम्मेदारी को निभाने की पूरी कोशिश की लेकिन उनकी सिर्फ एक लालसा " और आज़ादी" की चाह ने उन्हें ये जिम्मेदारी और रिश्तेदारी निभाने नहीं दिया और परिवार बिखरते चले गए. एकल परिवार में माँ के शरीर की सही देख-भाल न होने के कारण भूण को एक स्वस्थ शिशु बन कर विकशित होने के लिए एक निरोगी काया न मिली और अध्यत्मिकता वातावरण तो आज के समाज से बिलुपत ही हो गया है .इन कारणों से बच्चे को ना स्वस्थ शरीर मिला ना अच्छी मानसिकता. दादा-दादी का सांनिध्य ना मिलने के कारण बच्चो ने आदर सम्मान करना नहीं सीखा .बच्चो की फ़रमाइशे बेहिसाब होती है जो पहले के रिश्ते मिलकर पूरी करते थे जो अकेले माँ-बाप का पूरा करना मुश्किल था तो बच्चे जिद्दी हो गए. बच्चो के जिद्दी होने का एक कारण और भी था माँ-बाप अपने बच्चो के हर रिश्ते की कमी को स्वयं पूरा करना चाहते है और पूरा करते भी है. जिसका बुरा प्रभाव ये हुआ की बच्चे " ना" सुनना ही नहीं चाहते है और जिद्दी होते चले जा रहे है. परिवार में चाचा-मामा आदि रिश्ते नहीं होने के कारण बच्चो ने साझेदारी भी नहीं सीखा.एक बच्चे चलन बन जाने के कारण अपने से छोटो को प्यार करना भी उन्हें नहीं आया. इस अपने माँ- बाप को दादा-दादी की सेवा करते भी नहीं देखा तो उन्हें भी अपने माँ-बाप की परवाह नहीं रही. हम रिश्तो के प्रति उनके दिल में कोई भावना ही नहीं दे पाए तो फिर हम कैसे उमींद कर सकते है कि वो कोई रिश्ते निभाये .उनके लिए हर रिश्ता " give and take " बन कर रह गया,

ये तो थी आधुनिक युग की बाते,अब तो इंटरनेट युग है और इस ज़माने की लड़किया तो ये शर्त रखकर ही शादी करती है कि - " हमारे साथ आप के माता-पिता नहीं रहेंगे" मैंने पहले ही इस बात का उल्लेख किया है कि - " एक औरत ही सुसंस्क़ृत परिवार और सभ्य समाज की नीव होती ह".पुरुष की भागीदारी इसमें द्वितीय किरदार के रूप में होती है.औरत में ही कर्तव्यपराण्यता, प्यार, सेवा, संस्कार, और त्याग जैसी भावनाये होती है. भारत का इतिहास ऐसी नारियो की गाथाओ से भरा पड़ा है. मेरा हर नारी से निवेदन है कि वो अपने उत्थान और सम्मान के साथ-साथ अपने संस्कार को भी सजोये रखे .वो संस्कार जिसके कारण भारतवर्ष में नारियो को पूजा जाता है. वरना एक-एक करके हमारे जीवन से हर रिश्ता और उसके प्यार की मिठास खोती चली जाएगी और इसके कसुरवार सिर्फ हम होंगे आनेवाली पीढ़ी नहीं.


रेणु

रेणु

प्रिय कामिनी जी -- आपने बहुत ही ईमानदारी से भौतिकवाद से दरक रहे रिश्तों की कहानी लिख दी | हम लोग भाग्य शाली हैं कि हमने उस समय में आखें खोली जब रिश्तों का वही रूप था जिसका जिक्र अपने अपने लेख में किया है | आज मान्यताएं भी बदल गयी और लोग भी | कितना अच्छा हो लोग इन रिश्तों की एहमियत समझें | लड़कियों को समझना चाहिए कि आज वे किसी के माता पिता को साथ रखना नहीं चाहती जब वे कल इसी भूमिका में होंगी तो उन्हें कौन साथ रखेगा ? नारी ही तो पुरुष में करुणा और स्नेह का भाव जगाती है | आखिर शरीर भी कब अपना है | इसका धर्म निरंतर गलना है | सुंदर , सार्थक आलेख |

17 अगस्त 2018

दिल्ली

दिल्ली

ययथार्थपर लेख

20 जून 2018

मंजरी सिन्हा

मंजरी सिन्हा

बहुत अच्छा लेख है |

19 जून 2018

1

टूटते - बिखरते रिश्ते

19 जून 2018
0
5
3

आज कल के दौड के टूटते बिखरते रिश्तो को देख दिल बहुत वय्थित हो जाता है और सोचने पे मज़बूर हो जाता है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?आखिर क्या थी पहले के रिश्तो की खुबिया और क्या है आज के टूटते बिखरते रिश्तो की वज़ह ? आज के इस व्यवसायिकता के दौड में रिश्ते

2

परिवर्तन या पीढ़ियों में अन्तर

23 जून 2018
0
3
4

उम्र के तीसरे पड़ाव में हूँ मैं .बचपन और जवानी के सारे खुबसुरत लम्हो को गुजर कर प्रौढ़ता के सीढ़ी पर कदम रख चुकी हूँ .तीन पीढ़ियों को देख लिया है या यूँ कहे की उनके साथ जी लिया है. बदलाव तो प्रक्रति का नियम है इसलिए घर परिवार, संस्कार और समाज में भी निरंतर बदलाव होत

3

समंदर - " मेरी नज़र में "

5 जुलाई 2018
0
4
6

क्या कभी आपने समंदर किनारे बैठ कर उसकी आती जाती लहरों को ध्यान से देखा हैं .सागर दिन में तो बिलकुल शांत और गंभीर होता है. ऐसा लगता है जैसे अपने अंदर अनको राज छुपाये ,अपना विशाल आँचल फैलाये एक खामोश लड़की हो जिसने सारे जहान के दर्द और सारी दुनिया की गन्दगियो को अपने दामन मे समेट रखा है. ले

4

प्रकृति और इंसान

18 जुलाई 2018
0
4
1

नदी,सागर ,झील या झरने ये सारे जल के स्त्रोत है. यही हमारे जीवन के आधार भी है. ये सब जानते और मानते भी है कि " जल ही जीवन है." जीवन से हमारा तातपर्य सिर्फ मानव जीवन से नहीं है. जीवन अर्थात " प्रकृति " अगर प्रकृति है तो हम है .लेकिन सोचने वाली बात है कि क्या हम है

5

हर पल सिखाती ज़िंदगी

22 जुलाई 2018
0
6
5

दोस्तों,मैं कोई शायरा,लेखिका या कवित्री नहीं हूँ। मैंने जवानी के दिनों में डायरी के अलावा कभी कुछ नहीं लिखा। हां, बचपन से कुछ लिखने की चाह जरूर थी। लेकिन किस्मत कुछ ऐसी रही कि छोटी उम्र से ही जो पारिवारिक जिमेदारियो में उलझी तो उलझी ही रह गई। उम्र के तीसरे पड़ाव में आ

6

आत्ममंथन

27 जुलाई 2018
0
4
2

आराधना का मन आज बहुत व्यथित हो रहा था। वो फुट फुट कर रो रही थी और खुद को कोसे भी जा रही थी। अपने आप में ही बड़बड़ाये जा रही थी "क्या मिला मुझे सबको इतना प्यार करके,सब पर अपना आप लुटा के ,बचपन के सुख ,जवानी की खुशियाँ तक लुटा दी तुमने ,सबको बाटा ही कभी

7

स्वतंत्रता दिवस -" एक त्यौहार "

10 अगस्त 2018
0
3
2

15 ऑगस्त " स्वतंत्रता दिवस " यानि हमारी आज़ादी का दिन .हां ,सालो गुलामी का दंस झेलने के बाद ,लाखो लोगो के कुर्बानियो के फ़लस्वरुप हमे ये दिन देखने नसीब हुए .हम हिन्दुस्तानियो के लिए हर त्यौहार से बड़ा सबसे पवन त्यौहार है ये . यकीनन होली, दिवाली

8

फुर्सत के चंद लम्हे -"एक मुलाकात खुद से "

18 अगस्त 2018
0
7
3

फुर्सत के चंद लम्हे जो मैं खुद के साथ बिता रही हूँ। घर से दूर,काम -धंधे,दोस्त - रिस्तेदार से दूर,अकेली सिर्फ और सिर्फ मैं। हां,आस बहरी दुनिया है कुछ लड़के - लड़किया जो मस्ती में डूबे है,कुछ बुजुर्ग जो अपने पोते - पोतियो के साथ खेल रहे है,कुछ और लोग है जो शायद मेरी तरह ब

9

रक्षाबंधन -" कमजोर धागे का मजबूत बंधन "

24 अगस्त 2018
0
2
4

सावन का रिमझिम महीना हिन्दुओ के लिए पवन महीना होता है। आखिर हो भी क्यों न ये देवो के देव महादेव का महीना जो होता है। और इसी महीने के आखिरी दिन यानि पूर्णिमा को रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जाता है। रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम को अभिवयक्त करने का एक जश्न है। जिसे आम बोल चाल में राखी कहते है। सुबह सुबह

10

हमारी प्यारी बेटियाँ

28 सितम्बर 2018
0
6
5

"बेटियाँ "कहते है बेटियाँ लक्ष्मी का रूप होती है ,घर की रौनक होती है। ये बात सतप्रतिस्त सही है। इसमें कोई दो मत नहीं हो सकता कि बेटियाँ ही इस संसार का मूल स्त

11

" बृद्धाआश्रम "बनाम "सेकेण्ड इनिंग होम "

3 अक्टूबर 2018
0
4
5

" बृद्धाआश्रम "ये शब्द सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते है। कितना डरावना है ये शब्द और कितनी डरावनी है इस घर यानि "आश्रम" की कल्पना। अपनी भागती दौड़ती ज़िन्दगी में दो पल ढहरे और सोचे, आप भी 60 -65 साल के हो चुके है ,अपनी नौकरी और घर की ज़िम्मेदारियों से आज़ाद हो चुके है। आप के

12

दिल तो बच्चा है जी

18 अक्टूबर 2018
0
1
3

ज़िंदगी हर पल एक चलचित्र की तरह अपना रंग रूप बदलती रहती है।है न , जैसे चलचित्र में एक पल सुख का होता है तो दुसरा पल दुःख का ,फिर अगले ही पल कुछ ऐसा जो हमे अचम्भित कर जाता है और एक पल के लिए हम सोचने पर मजबूर हो जाते है कि "क्या

13

कहानी सोना की

24 अक्टूबर 2018
0
2
2

"सोना "हाँ ,यही नाम था घुंघट में लिपटी उस दुबली पतली काया का। जैसा नाम वैसा ही रूप और गुण भी। कर्म तो लौहखंड की तरह अटल था बस तक़दीर ही ख़राब थी बेचारी की। आज भी वो दिन मुझे अच्छे से याद है जब वो पहली बार हमारे घर काम करने आई थी। हाँ ,वो एक काम करने वाली बाई थी। पहली नज़र मे देख कर कोई उन्हें काम वाली

14

सोना के बेटे की-" हीरा" बनने की कहानी

25 अक्टूबर 2018
0
3
2

चलिये ,सोना की कहानी को आगे बढ़ाते है और जानते है कि -कैसे उनका बेटा हीरा बन चमका और अपने माँ के जीवन में शीतलता भरी रौशनी बिखेर दी। सोना की बाते सुन माँ ने उन्हें पहले चुप कराया और फिर सारी बात बताने को कहा। सोना ने बताया कि- मेरी बहन ने मेरे बेटे को अब आगे पढ़ाने से म

15

हमारे त्यौहार और हमारी मानसिकता

29 अक्टूबर 2018
0
3
1

रहम करे अपनी प्रकृति और अपने बच्चो पर , आप से बिनम्र निवेदन है ना मनाया ऐसी दिवाली गैस चैंबर बन चुकी दिल्ली को क्या कोई सरकार ,कानून या धर्म बताएगा कि " हमे पटाखे जलाने चाहिए या नहीं?" क्या हमारी बुद्धि और विवेक बिलकु

16

"ज़िंदगी का सबक सिखाता " - दिसम्बर और जनवरी का महीना

24 दिसम्बर 2018
0
2
2

एक और साल अपने नियत अवधि को समाप्त कर जाने को है और एक नया साल दस्तक दे रहा है। बस, एक रात और कैलेंडर पर तारीखे बदल जायेगी। दिसम्बर और जनवरी महीने की कुछ अलग ही खासियत होती है। कहने को तो ये भी दो महीने ही तो है पर साल के सारे महीनो को बंधे रखते है। दोस

17

जीवन का अनमोल "अवॉर्ड "

8 जनवरी 2019
0
0
0

" नववर्ष मंगलमय हो " " हमारा देश और समज नशामुक्त हो " नशा जो सुरसा बन हमारी युवा पीढ़ी को निगले जा रहा है ,

18

यादें

2 मार्च 2019
0
1
0

"बहुत खूबसूरत होती है ये यादों की दुनियाँ , हमारे बीते हुये कल के छोटे छोटे टुकड़े हमारी यादों में हमेशा महफूज रहते हैं,

19

दम तोड़ती भावनायें

20 मई 2019
0
4
4

"क्या ,आज भी तुम बाहर जा रहे हो ??तंग आ गई हूँ मैं तुम्हारे इस रोज रोज के टूर और मिटिंग से ,कभी हमारे लिए भी वक़्त निकल लिया करो। " जैसे ही उस आलिशान बँगले के दरवाज़े पर हम पहुंचे और नौकर ने दरवाज़ा खोला ,अंदर से एक तेज़ आवाज़ कानो में पड़ी ,हमारे कदम वही ठिठक गये। लेकिन तभी बड़ी शालीनता के साथ नौकर न

20

गाना : हँसते आँसु

27 जून 2019
0
2
2

हजारो तरह के ये होते हैं आँसुअगर दिल में गम हैं तो रोते हैं आँसुख़ुशी में भी आँखे भिगोते हैं आँसुइन्हे जान सकता नहीं ये जमानामैं खुश हूँ मेरे आँसुओं पे न जानामैं तो दीवाना ,दीवाना ,दीवाना "मिलन " फिल्म का ये गाना वाकई लाजबाब हैं। आनं

21

जाने चले जाते हैं कहाँ ......

23 सितम्बर 2019
0
2
2

जाने चले जाते हैं कहाँ ,दुनिया से जाने वाले, जाने चले जाते हैं कहाँ कैसे ढूढ़े कोई उनको ,नहीं क़दमों के निशां अक्सर मैं भी यही सोचती हूँ आखिर दुनिया

22

आस्था और विश्वास का पर्व -" छठ पूजा "

31 अक्टूबर 2019
0
1
0

" छठ पूजा " हिन्दूओं का एक मात्र ऐसा पौराणिक पर्व हैं जो ऊर्जा के देवता सूर्य और प्रकृति की देवी षष्ठी माता को समर्पित हैं। मान्यता है कि -षष्ठी माता ब्रह्माजी की मानस पुत्री हैं,प्रकृति का छठा अंश होने के कारण उन्हें षष्ठी माता कहा गया जो लोकभाषा में छठी माता के नाम

23

धरती की करुण पुकार

7 अगस्त 2021
0
1
1

हे! मानस के दीप कलशतुम आज धरा पर फिर आओ।नवयुग की रामायण रचकर मानवता के प्राण बचाओं ।आज कहाँ वो राम जगत में जिसने तप को गले लगाया ।राजसुख से वंचित रह जिसने मात - पिता का वचन निभाया । सुख कहाँ है वो राम राज्य का ?वह सपना तो अब टूट गया ।कहाँ

24

सच्ची प्रहरी तो तुम हो "माँ"

30 अगस्त 2021
0
8
0

<p>कहते हैं, सब मुझको "सैनिक"</p> <p>पर, सच्ची प्रहरी तो तुम हो "माँ" </p> <p>मैं सपूत इस

25

दे दो ऐसा वरदान...

31 अगस्त 2021
7
8
3

<p><br></p> <figure><img src="https://shabd.s3.us-east-2.amazonaws.com/articles/611d425242f7ed561c89

26

आईं झुम के बसंत....

10 फरवरी 2022
0
0
0

बसंत अर्थात "फुलों का गुच्छा", बसंत, अर्थात  "शिव के पांचवें मुख से निकला एक राग" बसंत जिसके "अधिष्ठाता देवता ही कामदेव" हो, ऐसे ऋतु के क्या कहने।"बसंत" इस शब्द के स्मरण मात्र से ही दिलों में  फुल

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए