CBI ने NDTV न्यूज चैनल को-फाउंडर और एग्जयूटिव को-चेयरपर्सन प्रणव रॉय के खिलाफ छापेमारी की है. न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक दिल्ली और देहरादून की 4 जगहों पर छापेमारी हो रही है. बताया जा रहा है कि प्रणव, राधिका रॉय, प्राइवेट कंपनी व दूसरों ने कथित तौर पर बैंकों से धांधली की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह 8.00 बजे के करीब केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की टीम एनडीटीवी न्यूज़ चैनल के प्रमोटर प्रणय रॉय के ग्रेटर कैलाश-1 स्थित घर पहुंची और छापेमारी की. प्रणय रॉय पर फंड डायवर्जन और बैंक से फ्रॉड का आरोप है.
CBI सूत्रों के मुताबिक यह केस ICICI बैंक को कथित तौर पर 48 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने के आरोप में दर्ज किया गया है. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने फेमा प्रावधानों का उल्लंघन करने को लेकर एनडीटीवी के खिलाफ 2,030 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया था.