नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा को लगता है कि किसी राक्षस के श्राप के चलते पार्टी पिछले कुछ दिनों से संकट में फंसी है। उन्होंने कहा है कि लगता है कि सपा को किसी राक्षस का श्राप लग गया है। जिससे पार्टी में अंदरखाने ही घमासान मचा है। इससे पार्टी को चुनावी सीजन में बहुत नुकसान हो रहा है। यह हाल तब है जबकि सूबे के लोग सपा को फिर से सत्ता सौंपना चाहते हैं। बेनी के बयान के बाद पार्टी के कुछ नेता चुटकी ले रहे हैं कि बेनी बाबू की नजर में आखिर पार्टी
में कौन 'राक्षस' है। जो पार्टी का भला नहीं चाहता।
चापलूस कर रहे पार्टी के साथ खिलवाड़
बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि पार्टी के कुछ चापलूस नेता पार्टी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वे सपा मुखिया मुलायम को बेवजह खत लिखकर आहत कर रहे हैं। मुलायम सिंह को कभी इतनी तकलीफ में नहीं देखा। अखिलेश का दायित्व बनता है कि वह पार्टी में मुलायम सिंह के खिलाफ बयानबाजी कर रहे नेताओं के खिलाफ सख्त एक्शन लें।
मुलायम को फोन कर मैने अफसोस प्रकट किया
बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि मौजूदा समय पार्टी में चल रही कलह से उन्हें काफी दुख है। वह पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे हैं। उन्होंने पार्टी मुखिया मुलायम को फोन कर कर सपा की मौजूदा हालत को लेकर अफसोस जाहिर किया।