shabd-logo

प्रेम महान है

2 जुलाई 2017

380 बार देखा गया 380
featured image

प्रेम अनंत है, प्रेम अपार है
प्रेम ईश्वर है, प्रेम साकार है


प्रेम सत्य है, प्रेम साधना है

प्रेम ईश्वर की आराधना है


प्रेम सुगंध है, प्रेम चन्दन है
प्रेम सुख का अभिनन्दन है


प्रेम हृदय है, प्रेम स्पंदन है
प्रेम विरह का करुण क्रंदन है


प्रेम चन्दन है, प्रेम पानी है
प्रेम जीवन की अमिट कहानी है


प्रेम प्रवाह है, प्रेम धारा है
प्रेम से अभिभूत जीवन सारा है


प्रेम सत्य है, प्रेम सौभाग्य है
प्रेम वासना है, प्रेम वैराग्य है


प्रेम सौम्य है, प्रेम महान है
प्रेम जीवन का वरदान है


प्रेम महान है!

नरेंद्र केशकर - Narendra Keshkar की अन्य किताबें

रेणु

रेणु

----- प्रेम महान है -------- बहुत कुछ लिखा गया है इस पर - पर प्रेम तब भी अपरिभाषित है -------- अच्छा लिखा आपने ------ शुभकामना ------

23 अगस्त 2017

Suneel Goyal

Suneel Goyal

बहुत खूब जनाब.

3 जुलाई 2017

1

सामने ही सवेरा था

25 मार्च 2017
0
1
1

वो रात घनी थी, चारों तरफ़ अंधेरा था निराशा की सर्द स्याही​ में, रास्ता घनेरा था वक्त के बेदर्द थपेड़ों से, बिख़रा मेरा बसेरा था ना बिखरे मेरे सपने, ना टूटा मेरा हौसला समेट

2

बन जा तू हनुमान

11 अप्रैल 2017
0
2
1

जो पाप-पुण्य से सदा परे है, जो लाभ-हानि से है अविचल।सुख-दुख जिसके सदा बराबर, जन्म-मरण में है सम वो तो। जिसका ना है मान, ना अपमान कर्मयोग में लगा है जो, वही है हनुमान । आ उठ चल अब दौड़ लगा, छोड़ के सारे तू अभ

3

प्रेम महान है

2 जुलाई 2017
0
4
2

प्रेम अनंत है, प्रेम अपार है प्रेम ईश्वर है, प्रेम साकार हैप्रेम सत्य है, प्रेम साधना हैप्रेम ईश्वर की आराधना है प्रेम सुगंध है, प्रेम चन्दन हैप्रेम सुख का अभिनन्दन हैप्रेम हृदय है, प्रेम स्पंदन है प्रेम विरह का करुण क्रंदन हैप्रेम चन्दन है, प्रेम पानी है प्रेम जीवन

4

बम बम भोलेनाथ

10 जुलाई 2017
0
1
0

जो पाप-पुण्य से सदा परेजो जन्म-मृत्यु से सदा महान,सुख भी उसका, दु:ख भी उसकासबको देखे एक समानजो पीकर अपमान का बिष, दे सबको जीवन का वरदानखुद रहकर शमशान में जोसोने की लंका दे दे दान जटा में जिसकी गंगा की धाराहै जिससे यह संसार साराहै काल भी

5

सारी उम्र कुंवारा रहा

22 अगस्त 2017
0
3
2

ना मैं उसका रहा और ना मैं तुम्हारा रहा,तेरे इश्क़ में ऐ सखी सारी उम्र कुंवारा रहा कभी मेरे दिन तो कभी मेरी रातें,दे दी सब तुम्हे न कुछ हमारा रहा

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए