नई दिल्ली: आपने पुलिस में कई तरह के मुकदमो के बारे में सुना होगा लेकिन जब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के सिविल सिविल लाईन थाने की पुलिस के सामने एक पति अपना केस दर्ज कराने पहुंचा तो पुलिस वाले भी हैरान रह गए। पुलिस ने पत्रकार बीवी और उसके माता-पिता सहित कुल सात लोगों के खिलाफ सिविल लाईन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अपराध संख्या 848/16 धारा 406 आईपीसी में मामला दर्ज कर लिया है।
क्या करते हैं पति-पत्नी
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रहने वाले पति पत्नी के बीच हमेशा झगड़ा होता रहता है। पत्नी ने उसे आज तक पति के रूप में स्वीकर नहीं किया है। वहीं युवक का कहना है कि पत्नी वैवाहिक संबन्ध बनाने पर उसे जेल भिजवाने की धमकी देती है। युवक पेशे से एक मल्टी नेशनल कम्पनी में नौकरी करने वाले इंजीनियर है तो वहीँ हरियाणा के हिसार की पत्नी एक पत्रकार है।
दो साल पहले हुई थी शादी
इन दोनों की शादी दो साल पहले हुई थी। लेकिन दोनों के रिश्ते कभी सामान्य नहीं रहे पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने उसे आज तक पति के रूप में स्वीकर नहीं किया है। परिवार वालों के मुताबिक, एक मैरिज वेब साईट के ज़रिए दोनों की शादी हुई थी लेकिन शादी के बाद से ही लड़की ने उनके बेटे को अपना पति मानने से इंकार कर दिया। जैसे तैसे ये रिश्ता दो साल तक खिंचा लेकिन जब पति से रहा नहीं गया तो अब वो पुलिस के पास पहुंच गया।