नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से अमेरिका में कई फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं। अमरीका में फ़ायरिंग के आंकड़े एकत्रित करने वाले विभाग ने अपनी रिपोर्ट में जारी की है जिसमे कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। रिपोर्ट में कहा है कि देश में जारी वर्ष के आरंभिक छः महीनों में फ़ायरिंग की 24 हज़ार 532 घटनाएं हुई हैं। जिनमें 6303 व्यक्ति हताहत और लगभग 13 हज़ार लोग घायल हुए हैं।
पिछले सप्ताह भी हुई फायरिंग
पिछले मंगलवार को केलीफ़ोर्निया राज्य के स्टोकटन क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। अमरीकी पुलिस ने अपनी हिंसक कार्यवाही जारी रखते हुए एक अन्य व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी।
जार्जिया राज्य में भी हुई फायरिंग
जार्जिया राज्य के स्काटडेल क्षेत्र में भी हुई फ़ायरिंग में एक व्यक्ति हताहत व दो घायल हुए हैं। घायलों में से एक की स्थिति चिंताजनक है। दूसरी ओर ओहायो राज्य के क्लियूलैंड शहर में एक स्कूल के सामने हुई फ़ायरिंग में दो लोग घायल हो गए।