नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विदेश दौरे पर विपक्षी दलों के बाद जब लेख क चेतन भगत नर सवाल उठाए तो सिसोदिया ने भी पलटवार किया है। चेतन भगत ने ट्वीट किया था कि दिल्ली के स्कूलों का विकास कैसे होगा, जब आप (मनीष सिसोदिया) प्रथम श्रेणी के टिकट पर फिनलैंड की यात्रा करेंगे। उन्होंने आप समर्थकों से भी सवाल किया कि क्या आपने ऐसी आशा की थी। जो विधायक मेट्रो द्वारा शपथग्रहण समारोह में पहुंचे थे, आज वही आम जनता के पैसे से हवाई जहाज से प्रथम श्रेणी में फिनलैंड जा रहे हैं। इसके बाद मनीष सिसोदिया ने भी चेतन के ट्ववीट का जवाब देते हुए चेतन भगत को झूठा तक कह डाला। इसके जवाब में चेतन ने मनीष से उनकी फिनलैंड यात्रा की डिटेल्स सार्वजनिक करने को कहा।
मनीष सिसोदिया और चेतन भगत के ट्विटस