
मुंबई : इंटरनेट सनसनी पूनम पांडे ने एक बार फीर से सुर्खियों में छाई हई है.अपने अदाओं के कायल फैंस के लिए पूनम पांडे भारत की पहली मोबाइल ओनली एडल्ट फिल्म 'द वीकेंड' लेकर आई हैं.
सुरेश नाकुम द्वारा निर्मित द वीकेंड का ट्रेलर शुक्रवारे को नई दिल्ली में रिलीज किया गयाय मौके पर पूनम से जब एक खास किरदार निभाने के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा, 'मुझे राधिका आप्टे का काम पसंद है. उनका काम रियल लगता है.'
फिल्म का ट्रेलर रिलीज से पहले ही लीक हो गया और रातों-रात इसे खासी लोकप्रियता हासिल हुई.