अनूप श्रीवास्तव
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी के चेताने के बावजूद भी गौरक्षकों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है, गुजरात के बाद अब सीएम शिवराज सिंह के सूबे मध्यप्रदेश में भी गौरक्षकों का कहर देखने को मिला है। घटना भोपाल से महज़ 40 किलोमीटर दूर जोहरा गांव की है जहां गौरक्षकों ने शनिवार को गौमांस के शक़ में एक ट्रक को फूंक दिया। ट्रक मुर्गियों का दाना तैयार करने की सामग्री लेकर जा रहा था। तभी अचानक ट्रक जोहरा गांव के पास खराब हो गया, कि तभी स्थानीय लोगों को ट्रक में गौमास होने का शक़ हुआ जिसके बाद लोगो ने ट्रक मालिक को नीचे उतार पूरे ट्रक में कैरोसिन छिड़ककर आग लगा दी।
दरअसल ट्रक में मुर्गियों का दाना बनाने की सामग्री थी. सामग्री में हड्डियां भी थीं, जिससे बदबू उठ रही थी, जिसके चलते लोगों को शक़ हुआ कि इसमें गौमास ले जाया जा रहा है, जिसके बाद लोगों ने ट्रक में मौजूद ट्रक मालिक राजेन्द्र जैन से हांथापाई भी की और उसके बाद ट्रक को आग के हवाले कर दिया। सूत्रों के अनुसार वहां बजरंग दल के लोग मौजूद थे। पुलिस ने 15 लोगों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज की गई, और दो लोगों बबलू ठाकुर (22) और गौरव ठाकुर (24) को ग़िरफ़्तार भी कर लिया गया। हालांकि बाद में फायर ब्रिगेड की मदद से आग जल्द ही बुझा ली गई थी।
इंडिया संवाद से बातचीत में पुलिस इंस्पेक्टर एचसी लड़िया ने कहा कि हमने मामला दर्ज कर लिया है, और इसके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाएगी, लोगों ने शक़ के बिनाह पर ट्रक पर आग लगा दी जो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर है। हमने आईपीसी की धारा147,147,323,506,427,436 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
धारा 147 (दंगों के लिए), 148(अवैध विधानसभा के हर सदस्य के अपराध का दोषी आम वस्तु के अभियोजन में प्रतिबद्ध), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए), 506(आपराधिक अभित्रास के लिए), 427 (संपत्ति बर्बाद करना), 436(घर, आदि को नष्ट करने के इरादे के साथ आग या विस्फोटक पदार्थ द्वारा शरारत)