नई दिल्ली: IPL में आज यहां मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के 10वें सीजन के लीग मैच में मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 208 रनों की मुश्किल चुनौती रखी है। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी कर रही हैदराबाद टीम को इस विशाल योग तक पहुंचाने में कप्तान डेविड वार्नर (51), शिखर धवन (77) और केन विलियमसन (नाबाद 54) का अहम योगदान रहा। हैदराबाद ने 20 ओवरों में सिर्फ तीन विकेट गंवाकर 207 रन बनाए।
हैदराबाद की टीम के ओपनर्स शिखर धवन और कप्तान डेविड वॉर्नर ने टीम को शानदार शुरुआत दी। वॉर्नर ने 25 गेंदों पर जबकि धवन ने 31 गेंदों पर अपने अर्धशतक पूरे किए और टीम के स्कोर को जबरदस्त रफ्तार दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद 10वें ओवर में मैक्सवेल ने वॉर्नर को बोल्ड करके हैदराबाद को पहला झटका दिया। वॉर्नर ने 27 गेंदों पर 51 रन बनाए। वहीं, मोहित शर्मा की गेंद पर 15वें ओवर में धवन भी मैक्सवेल के हाथों कैच हो गए। धवन ने 48 गेंदों पर 77 रनों की धुआंधार पारी खेल ी।
इसके बाद युवराज सिंह (15) के रूप में एक और विकेट गिरा। वहीं, न्यूजीलैंड के धुरंधर बल्लेबाज केन विलियम्सन ने अंत में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 200 पार पहुंचा दिया। विलियम्सन ने 27 गेंदों पर नाबाद 54 रनों की पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। नतीजतन हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट खोते हुए स्कोर 207 रन तक पहुंचा दिया। पंजाब की तरफ से मैक्सवेल ने दो विकेट लिए जबकि एक विकेट मोहित शर्मा ने लिया।
पंजाब की तरफ से इन फॉर्म ओपनर हाशिम अमला नहीं खेलेंगे। इस मैच में पंजाब ने मॉर्गन, गुप्टिल, अनुरीत और इशांत शर्मा को टीम में शामिल किया है। वहीं हैदराबाद की टीम में आशीष नेहरा और युवराज सिंह की वापसी हो रही है।
प्लेयिंग इलेवन :
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियसन, हेनरिख, युवराज सिंह, हूडा, नमन ओझा, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, कौल, राशिद ख़ान।
किंग्स इलेवन पंजाब : मार्टिन गप्टिल, मनन वोहरा, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल (कप्तान), मॉर्गन, साहा, अक्षर पटेल, एम. शर्मा, अनुप्रीत सिंह, ईशांत शर्मा, करिअप्पा।